Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei P8 Lite (2017) बजट स्मार्टफोन लांच, 3GB रैम और 3000mAh बैटरी से है लैस

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 03:35 PM (IST)

    हुवावे टर्मिनल ने पी सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन पी8 लाइट (2017) लॉन्च कर दिया है। हुवावे पी8 लाइट की कीमत 239 डॉलर (करीब 16,000 रुपये) है

    Huawei P8 Lite (2017) बजट स्मार्टफोन लांच, 3GB रैम और 3000mAh बैटरी से है लैस

    नई दिल्ली| हुवावे टर्मिनल ने पी सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन पी8 लाइट (2017) लॉन्च कर दिया है। हुवावे पी8 लाइट की कीमत 239 डॉलर (करीब 16,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन विभिन्न यूरोपीय बाज़ारों में जनवरी के आखिर से उपलब्ध होगा। यह हैंडसेट ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
    P8 Lite की स्पेसिफिकेशन्स
    इस फोन में कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज ऑक्टा-कोर किरीन 655 चिपसेट है और ग्राफिक्स के लिए माली-टी830एमपी2 जीपीयू है। P8 Lite (2017) में 5.2 इंच का (1920x1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Image result for huawei p8 lite 2017
    कैमरा
    हुवावे पी8 लाइट (2017) में अपर्चर एफ/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में पी9 लाइट की तरह ही 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। पी8 लाइट (2017) स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगा पर चलता है।
    कनेक्टिविटी
    कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फीचर दिए गए हैं।