सैमसंग गैलेक्सी जे1 4जी स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया हैंडसेट Galaxy J1 4G भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6890 रुपये है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया हैंडसेट Galaxy J1 4G भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6,890 रुपये है। यह फोन गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके अलावा Galaxy J2 Ace की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसे लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy J1 4G के फीचर्स:
इसमें 4.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम एससी7727एसई क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली 400 जीपीयू दिया गया है। फोन में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डुअल सिम हैंडसेट है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है, जिसपर टचविज यूआई की स्कीन दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 2050 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 3जी पर 12 घंटे का टॉकटाइम और 39 घंटों का ऑडियो प्लेबैक दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट और माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है।
इन स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर गैलेक्सी जे1 4जी को मार्किट में शाओमी और कूलपैड के स्मार्टफोन्स कड़ी टक्कर दे सकते हैं। क्योंकि इसी कीमत में ये दोनों कंपनियां Galaxy J1 4G से ज्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन्स दे रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।