Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 6 स्मार्टफोन लॉन्च, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा है खासियत, जानें कीमत

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2017 12:48 PM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने बाजार में धमाकेदार एंट्री ली है। कंपनी ने अपना पहला एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने बाजार में धमाकेदार एंट्री ली है। कंपनी ने अपना पहला एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इनका नाम Nokia 6 रखा गया है। यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1699 चीनी युआन यानि करीब 16,750 रुपये है। चीन में ये फोन JD.com पर उपलब्ध होगा। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 6 के फीचर्स:

    यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गाय है, जिसपर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी गई है। Nokia 6 को 6000 सीरीज एलूमिनियम से बनाया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कंपनी ने कहा है कि इस फोन को बाकि के मार्किट्स लॉन्च करने की अभी कोई योजना नहीं है। Nokia 6, एंड्रायड स्मार्टफोन्स की तरफ सिर्फ पहला स्टेप है। H1 2017 में अभी और भी बहुत कुछ पेश किया जाना बाकि है।