सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो हुआ लॉन्च, 4जीबी रैम और 3300 एमएएच बैटरी से है लैस
सैमसंग ने गैलेक्सी सी7 प्रो लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह फोन चीनी मार्केट में प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया हेंडसेट गैलेक्सी सी7 प्रो लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 199 डॉलर यानि करीब 13,600 रुपये होने की संभावना है। कंपनी की वेबसाइट पर फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह फोन चीनी मार्केट में प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसे रोज पिंक, आर्कटिक ब्लू और गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। यह फोन कंपनी की चीनी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो के फीचर्स:
इस फोन में 5.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट और 4जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही सेंसर एफ/1.9 अपर्चर वाले हैं। फोन के कैमरे से आप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड से फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। साथ ही इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा गैलेक्सी सी7 प्रो में ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के साथ सैमसंग पे फीचर भी दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।