सैमसंग ने लॉन्च की Classic और Frontier स्मार्टवॉच, करेगी मोबाइल का काम, नहीं देखे होंगे ऐसे फीचर्स
साउथ कोरिया की टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी स्मार्टवॉच Gear S3 लॉन्च कर दी है। ये वॉच Gear S2 का अपडेटेड वेरिएंट है
नई दिल्ली। साउथ कोरिया की टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी स्मार्टवॉच Gear S3 लॉन्च कर दी है। ये वॉच Gear S2 का अपडेटेड वेरिएंट है। इस दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट Frontier और दूसरा वेरिएंट Classic है। इसकी कीमत 28,500 रुपये है। इसे स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। ये दोनों स्मार्टवॉच सैमसंग के 18 रिटेल स्टोर्स में 18 जनवरी से उपलब्ध करा दी जाएगी। Samsung Gear S3 सबसे पहले IFA 2016 में पेश की गई थी।
यह सैमसंग के टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। दोनों ही वॉच हाई-एंड वॉच ग्रेड 316L स्टील से बनाई गई हैं। इसमें घूमावदार पेनल दिया गया है। जिसे घुमाकर आप कॉल्स रीसीव, मैसेज का जवाब या एप डाउनलोड करने जैसी कई काम किए जा सकते हैं। इसके साथ ही आप इस स्मार्टवॉच के जरिए पेमेंट भी कर पाएंगे। ये वॉच MST यानि मैगनेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन और NFC यानि नियर फील्ड कम्यूनेशन जैसी पेमेंट तकनीक को सपोर्ट करती है। आपको बता दें कि Frontier मॉडल में रेडियो चिप दी गई है, जो इसे मोबाइल नेटवर्क की हाई-स्पीड से कनेक्ट करता है। इसमें SOS अलर्ट फीचर भी दिया गया है।
Samsung Gear S3 के फीचर्स:
इसमें 1.3 इंच का ऑलवेज ऑन सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है, जिस गोरिल्ला ग्लास एसआर+ प्रोटेक्शन मौजूद है। यह वॉच IP68 वॉटर रेजिस्टेंट है। साथ ही इसमें बिल्ट-इन जीपीएस और स्पीकर दिए गए हैं। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा Frontier मॉडल में 3G/LTE दिया गया है। इसमें 4जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। दोनों ही स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ, वाइ-फाइ और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 380 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 4 दिनों तक चल सकती है।
कंपनी ने हाल ही में आईओएस क लिए Samsung Gear S एप पेश की है, जो Gear S2 और Gear S3 को आईओएस से आसानी से कनेक्ट कर सकती है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप http://www.samsung.com/global/galaxy/gear-s3/ पर जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।