सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की बिक्री हुई शुरु, एक बार रिचार्ज कराने पर 8 महीने तक मिलेगा 56 जीबी 4जी डाटा
इन दोनों फोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इन दोनों फोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसके साथ कई लॉन्च ऑफर भी दिए जा रहे हैं। रिलायंस जियो यूजर्स को इस फोन के साथ जियो डबल डाटा ऑफर दिया जा रहा है। इसके तहत यूजर्स को 309 रुपये में 28 जीबी + 28 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा, जिसकी वैधता 8 महीने की होगी। इसके साथ ही कई देशों में यूजर्स को इन फोन्स के साथ AKG ईयरफोन भी दिए जा रहे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की कीमत:
सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 57,900 रुपये है। जबकि एस8 प्लस की कीमत 64,900 रुपये है। सैमसंग ने भारत में इस फोन का ड्यूल सिम वेरिएंट पेश किया है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू और मैपल गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा
सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस के फीचर्स:
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इन्हें इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के 'ड्यूल पिक्सल' रियर कैमरे हैं। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है। ये स्मार्टफोन चुनिंदा मार्केिट में एक्सीनॉस 8895 चिपसेट के साथ आएंगे। भारत भी इन्हीं मार्केिट्स में से एक है। दोनों ही स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं, जिन्हें 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ में क्रमशः 3000 एमएएच और 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन नए गियर 360 के साथ चलेंगे, जिसे इस इवेंट में पेश किया गया। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।