Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amazon App Jackpot कॉन्टेस्ट हुआ शुरु, मिल रहा फ्री में आईफोन 7 जीतने का मौका

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 03:57 PM (IST)

    कंपनी ने Amazon App Jackpot शुरु किया है, जिसके तहत ग्राहक स्मार्टफोन समेत कई आकर्षक ऑफर जीत सकते हैं

    Amazon App Jackpot कॉन्टेस्ट हुआ शुरु, मिल रहा फ्री में आईफोन 7 जीतने का मौका

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच खरीदने के लिए पैसे तो सभी खर्चते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर आपको बिना पैसे खर्च किए ही शानदार स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच मिल जाए तो? ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ग्राहकों के लिए एक सुनहरा मौका लाई है, जिसमें वो Fitbit Blaze स्मार्ट वॉच, 128 जीबी रेड वेरिएंट आईफोन 7, JBL Pulse 2 स्पीकर या सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो जीत सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने Amazon App Jackpot शुरु किया है, जिसके तहत ग्राहक स्मार्टफोन समेत कई आकर्षक ऑफर जीत सकते हैं। यह कॉन्टेस्ट 3 मई से शुरु होकर 31 मई तक चलेगा। ग्राहकों को अपनी एंट्री सबमिट करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल कॉन्टेस्ट नियम पढ़ने होंगे। आपको बता दें कि यह कॉन्टेस्ट केवल अमेजन एप के जरिए ही खेला जा सकता है। यह जानकारी अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon App Jackpot:

    इसके लिए ग्राहक को भारत का नागरिक होना आवश्यक है। कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए ग्राहक की उम्र 18 या उससे ऊपर की होनी चाहिए। इसके लिए ग्राहकों को पहले गूगल प्ले स्टोर से अमेजन एप को डाउनलोड करना होगा। यह एक फ्री एप है। इसके बाद उसमें साइन इन या साइन अप करना होगा। ऐसा करने वाले यूजर्स इस कॉन्टेस्ट के लिए योग्य होंगे। फिर एक random draw निकाला जाएगा। इसके बाद यूजर्स को कुछ सवालों के जवाब देने होंगे, जो अमेजन द्वारा मेल से भेजे जाएंगे। जो यूजर्स निर्धारित समय में सभी सवालों के सही जवाब देंगे वो Fitbit Blaze स्मार्ट वॉच, 128 जीबी रेड वेरिएंट आईफोन 7, JBL Pulse 2 स्पीकर या सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो को जीतने के लिए योग्य होंगे। ध्यान रहे कि एक प्रतिभागी को एक ही पुरस्कार दिया जाएगा।

    नोट: जिनके फोन में पहले से ही अमेजन एप डाउनलोडेड है, वो इस कॉन्टेस्ट के लिए योग्य नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें:

    नोकिया एंड्रायड स्मार्टफोन्स 8 मई को भारत में हो सकते हैं लॉन्च, एचएमडी ग्लोबल ने भेजे मीडिया इनवाइट

    शाओमी Redmi 4A की बिक्री अमेजन पर हुई शुरु, मिल रहे हैं कई शानदार ऑफर्स

    सैमसंग Galaxy Note 8 की कॉन्सेप्ट वीडियो और फोटो हुई जारी, देखिए इसका शानदार लुक