Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो ने एयरटेल पर फिर से लगाया झूठे एड प्लान का आरोप, पढ़ें दोनों कंपनियों के बीच अब तक की Rivalry

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 04:38 PM (IST)

    रिलायंस जियो ने एक बार फिर भारती एयरटेल पर यह आरोप लगाया है की कंपनी ट्राई के टैरिफ नियमों का उल्लंघन कर रही है

    रिलायंस जियो ने एयरटेल पर फिर से लगाया झूठे एड प्लान का आरोप, पढ़ें दोनों कंपनियों के बीच अब तक की Rivalry

    नई दिल्ली। देश की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच छिड़ी जंग हाल फिलहाल खत्म होने का अंदेशा नहीं दे रही है। रिलायंस जियो ने एक बार फिर भारती एयरटेल पर यह आरोप लगाया है की कंपनी ट्राई के टैरिफ नियमों का उल्लंघन कर रही है। जियो का कहना है की एयरटेल उपभोक्ताओं को ऑफर्स के बारे में झूठा ज्ञान दे रही है। जियो के अनुसार, एयरटेल के 293 रुपये और 449 रुपये के प्लान्स को गलत तरीके से विज्ञापित किया गया है। जियो ने ट्राई से मांग की है की एयरटेल पर पेनल्टी लगायी जाए। इन दो प्लान्स के अंतर्गत, एयरटेल 4G सिम और हैंडसेट यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ 70 दिनों के लिए प्रति दिन 1GB डाटा दे रहा है। जियो ने एक स्टेटमेंट में कहा- हालांकि जिन एयरटेल यूजर्स के पास 4G सिम और हैंडसेट नहीं होगा उन्हें केवल 50MB डाटा मिलेगा और इसके बाद उन्हें 4000 रुपये प्रति GB देना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारती एयरटेल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है की कंपनी सभी नियमों का बखूबी पालन कर रही है। कंपनी के एक प्रवक्ता के अनुसार- जियो के ये आरोप अपनी सभी परेशानियों के लिए दूसरों पर दोष मढ़ने की पुरानी आदत का ही हिस्सा है।

    बहुत पुरानी है प्रतिद्वंदता:

    यह पहली बार नहीं है जब दोनों टेलिकॉम कंपनियों के बीच जंग छिड़ी हो। एक दूसरे पर वार करने की यह प्रक्रिया तब से ही चल रही है जब जियो ने अपने फ्री ऑफर डाटा के साथ वापसी की थी। इसके बाद मार्च की शुरुआत में एयरटेल का एक एड आया जिसमें उसने खुद को भारत का फास्टेस्ट मोबाइल करियर घोषित किया, यह टाइटल Ookla स्पीड टेस्टिंग एप द्वारा इस साल फरवरी में दिया गया था। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसका सर्टिफिकेट भी लगाया था।

    जियो ने कसा शिकंजा:

    जब मार्च में रिलायंस जियो ने एयरटेल का यह एड देखा तो उसने ASCI से एयरटेल के इस एड को झूठा बताते हुए कंपनी के विरोध में शिकायत कर दी। जियो द्वारा की गई शिकायत में मुख्यत: यह कहा गया था की एयरटेल ने अपने एड में ऑफिशियली शब्द का इस्तेमाल किया है, जबकि यह शब्द केवल ट्राई या दूरसंचार विभाग के सन्दर्भ में इस्तेमाल किया जा सकता है।

    एयरटेल को आना पड़ा एक पायदान नीचे:

    ASCI ने एक हफ्ते में प्रतिक्रिया देते हुए एयरटेल के दावे को गुमराह करने वाला बताया। इसके बाद एयरटेल को एड वापस लेने के लिए कहा गया। इसके पीछे कारण दिया गया की यह टेस्ट Ookla द्वारा किया गया है और यह उपभोक्ताओं के ज्ञान को गुमराह करने वाला है क्योंकि यह टेस्ट किसी सरकारी संस्थान द्वारा नहीं किया गया है।

    प्लान्स में भी दिखती है इनकी राइवलरी की झलक:

    मौजूदा समय में जियो का सबसे बड़ा प्रतियोगी एयरटेल है। ऐसे में दोनों कंपनियों के bundle प्लान्स में भी प्रतिद्वंदता देखी जा सकती है। नीचे दिए गए दोनों के प्लान्स के कंपेरिजन से यह बात साफ देखी जा सकती है।

    रिलयांस जियो:

    जियो के धन धना धन प्लान को आगे जारी रखने के लिए यूजर को जियो प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइब करनी होगी, जिसकी कीमत 99 रुपये प्रति वर्ष है। इसके साथ ही यूजर्स को 149 रुपये या दूसरा कोई भी प्लान एक्टिवेट कराना होगा। अगर यूजर्स प्राइम मेंबरशिप लेकर हर महीने रिचार्ज नहीं कराते हैं, तो उनका प्लान कैंसिल कर दिया जागा। हम आपको जियो के कुछ प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    जियो का एक प्लान 149 रुपये का है। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2 जीबी 4जी डाटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। अगर आपको ये प्लान पसंद नहीं आता है, तो आप 303 रुपये देकर दूसरा प्लान ले सकते हैं। इस प्लान के तहत प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (28 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में 1 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इसकी वैधता भी 28 दिनों की होगी। इसके साथ ही यूजर्स रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक फ्री 4जी इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे उनके दैनिक डाटा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    वहीं, अगर आपके लिए दिन का 1 जीबी डाटा काफी नहीं है, तो आप 499 रुपये का प्लान भी ले सकते हैं। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (58 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में 2 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे।

    एयरटेल:

    जियो के 303 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए एयरेटल ने 345 रुपये का प्लान लॉन्च किया था। इसके तहत यूजर्स को 28 दिनों के लिए 28 जीबी 3जी/4जी डाटा दिया जाएगा। यूजर एक दिन में 1 जीबी डाटा ही इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमे से 500 एमबी डाटा दिन में और 500 एमबी डाटा रात को इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर यूजर इस प्लान को 31 मार्च से पहले एक्टिवेट करा लेते हैं, तो उन्हें 12 महीनों तक ये सर्विस दी जाएगी। डाटा के अलावा इसमें अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स दी जाएंगी।

    आपको बता दें, हाल ही में जियो ने अपने प्लान्स में बदलाव भी किये हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Amazon App Jackpot कॉन्टेस्ट हुआ शुरु, मिल रहा फ्री में आईफोन 7 जीतने का मौका

    इस साल लॉन्च नहीं होगा आईफोन 8, जानिए वजह

    Xiaomi किसी भी पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स के बदले दे रहा है यह ऑफर, जानें

    comedy show banner
    comedy show banner