सैमसंग का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 जून के बाद होगा लॉन्च
कंपनी ने बताया है कि वो अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी एस8 और एस8+ की बढ़ती लोकप्रियता की भी जानकारी दी
नई दिल्ली (जेएनएन)। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन को लेकर कई खबरें आ रही हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन मार्किट में मौजूद दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा। सैमसंग ने साल की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि वो अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी एस8 और एस8+ की बढ़ती लोकप्रियता की भी जानकारी दी है। कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि वो आने वाले समय में मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोन्स के सेगमेंट पर ध्यान देती रहेगी।
गैलेक्सी नोट 8 में ये हो सकते हैं फीचर्स:
गैलेक्सी नोट 8 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 6.4 इंच क्वाडएचडी+ OLED डिस्प्ले और एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर या स्नैपड्रैगन एमएसएम8998 प्रोसेसर हो सकता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 3एक्स ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल सीआईएस सपोर्ट वाले डुअल फोटोडियोड (2पीडी) और 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो सीआईएस, डुअल 6पी लेंस और डुअल ओआईएस कैमरा दिया गया होगा। खबरों की मानें तो इस फोन का कैमरा आईफोन 7 से बेहतर हो सकता है।
इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी नोट 7 को पेश किया था जो लोगों के बीच अपनी पहचान नहीं बना पाया। इसमें विस्फोट के चलते कंपनी ने इसे मार्किट से वापस ले लिया था, जिससे कंपनी की छवि को भी काफी नुकसान हुआ था। इस लिहाज से गैलेक्सी नोट 8 कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण लॉन्च माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।