Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 जून के बाद होगा लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 02:00 PM (IST)

    कंपनी ने बताया है कि वो अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी एस8 और एस8+ की बढ़ती लोकप्रियता की भी जानकारी दी

    सैमसंग का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 जून के बाद होगा लॉन्च

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन को लेकर कई खबरें आ रही हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन मार्किट में मौजूद दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा। सैमसंग ने साल की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि वो अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी एस8 और एस8+ की बढ़ती लोकप्रियता की भी जानकारी दी है। कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि वो आने वाले समय में मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोन्स के सेगमेंट पर ध्यान देती रहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैलेक्सी नोट 8 में ये हो सकते हैं फीचर्स:

    गैलेक्सी नोट 8 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 6.4 इंच क्वाडएचडी+ OLED डिस्प्ले और एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर या स्नैपड्रैगन एमएसएम8998 प्रोसेसर हो सकता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 3एक्स ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल सीआईएस सपोर्ट वाले डुअल फोटोडियोड (2पीडी) और 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो सीआईएस, डुअल 6पी लेंस और डुअल ओआईएस कैमरा दिया गया होगा। खबरों की मानें तो इस फोन का कैमरा आईफोन 7 से बेहतर हो सकता है।

    इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी नोट 7 को पेश किया था जो लोगों के बीच अपनी पहचान नहीं बना पाया। इसमें विस्फोट के चलते कंपनी ने इसे मार्किट से वापस ले लिया था, जिससे कंपनी की छवि को भी काफी नुकसान हुआ था। इस लिहाज से गैलेक्सी नोट 8 कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण लॉन्च माना जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें:

    4जी फीचर फोन से लेकर स्मार्ट कार तक जियो इन 5 प्रोडेक्ट्स को इस साल कर सकती है लॉन्च

    BlackBerry KEYone स्मार्टफोन की रिलीज डेट से उठा पर्दा, 31 मई को होगा उपलब्ध

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस का मेंटीनेंस होगा महंगा, 17500 रुपये में बदलेगी स्क्रीन: रिपोर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner