Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस का मेंटीनेंस होगा महंगा, 17500 रुपये में बदलेगी स्क्रीन: रिपोर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 12:00 PM (IST)

    पॉलिश रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गैलेक्सी एस8 प्लस की स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए यूजर्स को 250 यूरो यानि करीब 17,500 रुपये चुकाने होंगे

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस का मेंटीनेंस होगा महंगा, 17500 रुपये में बदलेगी स्क्रीन: रिपोर्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मार्किट्स में ऐसी कई रिपोर्ट्स उपलब्ध हैं जिनमें यह कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस उसके पुराने वेरिएंट्स के मुकाबले काफी महंगे हैं। इसी बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एक पुराने दावे की पुष्टि की गई है। इसमें यह बताया गया है कि गैलेक्सी एस8 प्लस की स्क्रीन रिप्लेसमेंट गैलेक्सी एस7 एज के मुकाबले 25 फीसद महंगी होगी। पॉलिश रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गैलेक्सी एस8 प्लस की स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए यूजर्स को 250 यूरो यानि करीब 17,500 रुपये चुकाने होंगे। जबकि गैलेक्सी एस7 एज के स्क्रीन रिप्लेसमेंट की कीमत 200 यूरो यानि करीब 14,000 रुपये है। हालांकि, पोलिश रिपोर्ट ने स्क्रीन रिप्लेसमेंट की कीमत के अपने दावे के संबंध में स्त्रोत का उल्लेख नहीं किया है। वहीं, अभी कंपनी ने गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत भी है ज्यादा:

    अगर कीमत की बात की जाए तो गैलेक्सी एस8 750 डॉलर यानि करीब 48,000 रुपये का है। यह गैलेक्सी एस7 के मुकाबले 100 डॉलर महंगा है। आपको बता दें कि भारत में सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन की कीमत 57,900 रुपये रखी गई है, जबकि गैलेक्सी S8 प्लस की कीमत 64,900 रुपये है। सैमसंग ने ड्यूल सिम वेरिएंट स्मार्टफोन को भारत में उतारा है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को अमेरिका के मुकाबले भारत में ज्यादा कीमत में लॉन्च किया गया है। अमेरिका में गैलेक्सी S8 की कीमत 720 डॉलर (लगभग 46,700 रुपये) है जबकि गैलेक्सी S8 प्लस की कीमत 840 डॉलर (लगभग 54,500 रुपये) है।

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स:

    लॉन्च के एक ही हफ्ते के अंदर दोनों ही फोन्स के प्री-ऑर्डर 80,000 यूनिट्स तक पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार, इस महीने के अंत तक ये संख्या 1,50,000 यूनिट पहुंच जाएगी। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से प्री-बुक किया जा सकता है। आपको बता दें कि इन दोनों फोन्स की प्री-बुकिंग्स 19 अप्रैल से शुरु हो चुकी हैं। जिन यूजर्स ने फोन को प्री-बुक किया है, उनको यह फोन 2 मई से डिलीवर होना शुरु हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    iPhone 8 के लिए करना होगा और इंतजार, नवंबर में हो सकता है लॉन्च

    एप्पल कंपनी मनी ट्रांसफर सर्विस के तहत जल्द लॉन्च कर सकती है अपने डेबिट कार्ड्स: रिपोर्ट

    Flipkart पर Xiaomi रेडमी नोट 4, 3S और 3S प्राइम की सेल 12 बजे से होगी शुरू

    comedy show banner
    comedy show banner