BlackBerry KEYone स्मार्टफोन की रिलीज डेट से उठा पर्दा, 31 मई को होगा उपलब्ध
TCL और ब्लैकबेरी ने गुरुवार को इस स्मार्टफोन के 31 मई से बिक्री शुरू करने की घोषणा की है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस (MWC) 2017 में अपने नए स्मार्टफोन ब्लैकबेरी कीवन को लॉन्च किया था। TCL और ब्लैकबेरी ने गुरुवार को इस स्मार्टफोन के 31 मई से बिक्री शुरू करने की घोषणा की है। इस स्मार्टफोन की बिक्री की शुरुआत US और कनाडा से की जाएगी। हालांकि ब्लैकबेरी कीवन के प्री-ऑर्डर 18 मई से शुरू होंगे। अनलॉक ब्लैकबेरी कीवन की कीमत अमेरिका में 549 डॉलर (लगभग 35,000 रुपये) और कैरियर लॉक्ड वेरिएंट की कीमत कनाडा में 199 डॉलर (लगभग 10,000 रुपये) हो सकती है।
ब्लैकबेरी के लिए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टीसीएल कम्युनिकेशन ने अपने एक बयान में कहा कि, ब्लैकबेरी कीवन स्मार्टफोन अधिकारिक रूप से 31 मई से अमेरिका और कनाडा में खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की कीमत पर नजर डाले तो, अमेरिका में अलग-अलग टेलीकॉम कैरियर की ओर से इस फोन पर कई ऑफर दिए जायेंगे।
आपको बात दें कि कंपनी ने पिछले सितंबर में स्मार्टफोन्स के डिजाइन और इसके प्रोडक्शन को पूरी तरह से रोक दिया था। जिसके बाद कंपनी ने TCL से साझेदारी कर इसे अपने ब्रांड का लाइसेंस सौंप दिया था। इसके पहले लीक हुई खबरों में कहा जा रहा था कि ब्लैकबेरी 'मर्करी' स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। लेकिन ब्लैकबेरी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए MWC 2017 में अपने नए स्मार्टफोन ब्लैकबेरी कीवन को पेश करेगा।
ब्लैकबेरी कीवन के फीचर्स:
ब्लैकबेरी कीवन स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करे तो, स्मार्टफोन में खास कंपनी का सिग्नेचर QWERT (क्वार्टी) कीबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है। फोन का स्पेसबार पर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कीवन स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1620x1080 पिक्सेल है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है। ब्लैकबेरी कीवन स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी की मदद से 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन के कैमरे की बात करें तो, ब्लैकबेरी कीवन में Sony IMX378 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के दावे के मुताबिक कीवन मात्र 36 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है, साथ ही इसमें USB Type C पोर्ट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।