Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो ग्राहकों को एयरएशिया की टिकटों पर मिलेगा 15 फीसद डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Apr 2017 05:34 PM (IST)

    रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिलहाल एयरएशिया इस ऑफर पर काम कर रहा है। इसे आने वाले 2 से 3 दिनों में लॉन्च किया जाएगा

    रिलायंस जियो ग्राहकों को एयरएशिया की टिकटों पर मिलेगा 15 फीसद डिस्काउंट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो यूजर्स को एक के बाद एक तोहफा दे रही है। फ्री सर्विस के बाद धन धना धन ऑफर पेश करने वाली जियो अब एयर एशिया के टिकटों पर 15 फीसद तक की छूट देने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो यूजर्स एयरएशिया के मोबाइल एप के जरिए छूट पा सकते हैं। यह ऑफर 20 जून 2017 से 30 सितंबर 2017 तक वैध होगा। साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिलहाल एयरएशिया इस ऑफर पर काम कर रहा है। इसे आने वाले 2 से 3 दिनों में लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात की जानकारी एयरएशिया ने ट्वीट कर दी थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया है। माना जा रहा है कि जियो यह ऑफर अपनी रणनीति और मजबूत करने के लिए पेश कर रहा है। इसके अलावा जियो ट्रैवल और हॉस्पीटैलिटी के लिए आगे भी कई ऑफर्स लॉन्च कर सकती है।

    विश्लेषकों ने बताया है कि देश की टेलिकॉम कंपनियां भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस कम्यूनिकेशन्स जनवरी-मार्च तिमाही में कमजोर प्रदर्शन करेंगी। वहीं, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जियो की फ्री सर्विसेज के चलते सभी कंपनियों की कमाई में कमी आई थी। ऐसे में अगर यह डिस्काउंट पेश किया जाता है तो टेलिकॉम सेक्टर के अलावा ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट जैसे सेगमेंट्स में भी प्राइस वार छिड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें,

    आइडिया जून में शुरु करने जा रही है पेमेंट बैंक सर्विस, जानिए आम आदमी को मिलेंगे क्या फायदे

    Oppo F3 प्लस के ब्लैक एडिशन की बिक्री भारत में हुई शुरु, डुअल सेल्‍फी कैमरा है खासियत

    रिलायंस जियो ने पेश किया इंटरनेशनल कॉलिंग प्लान, कर पाएंगे महज 3 रुपये प्रति मिनट में बात