रिलायंस जियो ने पेश किया इंटरनेशनल कॉलिंग प्लान, कर पाएंगे महज 3 रुपये प्रति मिनट में बात
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने एक नया रेट कटर प्लान पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स महज 3 रुपये प्रति मिनट की दर से इंटरनेशनल कॉल कर पाएंगे
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने लोकल और एसटीडी कॉलिंग को पूरी तरह फ्री करने के बाद इंटरनेशनल कॉलिंग को सस्ता कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने एक नया रेट कटर प्लान पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स महज 3 रुपये प्रति मिनट की दर से इंटरनेशनल कॉल कर पाएंगे। इस प्लान की कीमत 501 रुपये है।
जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि यूजर्स इस प्लान को रिचार्ज कर इंटरनेशल कॉल्स को सस्ता कर सकते हैं। इस प्लान के तहत अमेरिका, यूके, कनाडा, हॉन्ग-कॉन्ग, सिंगापुर, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, इटली, लक्जमबर्ग, माल्टा, पोलैंड, पुर्तगाल, प्लूटोरीको, स्वीडन, स्विट्जरलैंड और ताइवान में 3 रुपये प्रति मिनट की दर से कॉलिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही फ्रांस, पाकिस्तान, इजरायल, जापान, अर्जेंटीना, डेनमार्क और साउथ कोरिया में 4.8 रुपये प्रति मिनट की दर से कॉल की जा सकेगी।
वहीं, इससे पहले वोडाफोन इंडिया ने अपने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ध्यान में रखते हुए आई रोम फ्री प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत 45 देशों में इनकमिंग फ्री देने की घोषणा की गई है। यूजर्स को 500 रुपये प्रति दिन का रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान के तहत सभी इंटरनेशनल और लोकल आउटगोइंग कॉल्स के लिए 1 रुपये प्रति मिनट का शुल्क लगेगा। साथ ही इनकमिंग फ्री कर दी जाएगी। इसके साथ ही यूजर्स को 1 जीबी इंटरनेट डाटा प्लान भी दिया जाएगा। यह प्लान केवल उन्हीं देशों में इस्तेमाल किया जा सकेगा, जहां वोडाफोन की सर्विसेस होंगी। कंपनी ने एक बयान में बताया, “जिन देशों में वोडाफोन स्वयं परिचालन करती है, वहां ग्राहकों को 1 एमबी इंटरनेट के लिए एक रुपये का शुल्क अदा करना होगा। इस प्रकार वह 1,024 रुपये में एक जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे”।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।