Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi का दमदार स्मार्टफोन Mi6 आज होगा लॉन्च, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 11:00 AM (IST)

    कंपनी इस डिवाइस के साथ ही शाओमी Mi 6 प्लस को भी लॉन्च कर सकती है

    Xiaomi का दमदार स्मार्टफोन Mi6 आज होगा लॉन्च, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपना नया फोन Mi 6 आज बीजिंग में एक इवेंट के दौरान लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि इस डिवाइस से जुड़ी कई जानकारियां पहले ही लीक हो चुकी हैं। इसके साथ ही कंपनी ने भी इस स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर्स की पुष्टि कर दी है। खबरों की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम, ड्यूल कैमरा और पतले बेजेल मौजूद हो सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस डिवाइस के साथ ही शाओमी Mi 6 प्लस स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन के फीचर्स का हुआ खुलासा:

    Mi 6 स्मार्टफोन की पहली लीक हुई तस्वीरों से ड्यूल कैमरा सेंसर होने का खुलासा हुआ था। Mi6 में 30 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी शाओमी Mi 6 में 5.15 इंच की स्क्रीन और Mi 6 प्लस में 5.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। शाओमी Mi 6 और Mi 6 प्लस में 2.45 गीगाहर्ट्ज स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई होगी। इस फोन को 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है।

    फोटो साभार : वेबो

    कैमरा:

    अगर कैमरा की बात की जाए तो Mi 6 स्मार्टफोन में 19 मेगापिक्सल का सोनी IMX400 सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा सेंसर फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, Mi 6 प्लस स्मार्टफोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। ये कैमरा ड्यूल सोनी IMX362 सेंसर से लैस होगा। इसके साथ भी इसमें जो फ्रंट फेसिंग कैमरा आपको मिलेगा, वह अल्ट्रापिक्सल सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का हो सकता है।

    बैटरी:

    Mi 6 में 3200 एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है। वहीं, Mi 6 प्लस में 4500mAh क्षमता की बैटरी दी जा सकती है। शाओमी Mi 6 एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करेगा। वहीं, शाओमी Mi 6 प्लस स्मार्टफोन में एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करेगा।

    कीमत हुई लीक:

    आपको बता दें कि इससे पहले एक खबर में Mi 6 और Mi 6 प्लस की कीमतों का खुलासा हुआ था। Mi 6 कथित तौर पर 4 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट में आएगा। इनकी कीमत क्रमशः1,999 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये), 2,299 चीनी युआन (करीब 21,800 रुपये) और 2,699 चीनी युआन (करीब 25,600 रुपये) होगी। वहीं, बड़े शाओमी Mi 6 प्लस को 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी + 128 जीबी, 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट में क्रमशः 2,599 चीनी युआन (करीब 24,700 रुपये), 2,999 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये) और 3,499 चीनी युआन (करीब 33,200 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    Moto Z Play को जल्द मिलेगा एंड्रायड नॉगट का नया अपडेट, जानिए क्या होगा खास

    बंद हो जाएगी रिलायंस जियो की सर्विस, अगर नहीं किया अब तक ये काम

    Flipkart की The All Access सेल हुई शुरू, 300 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है पावर बैंक