Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो सबसे सस्ते इन्टरनेट के बाद जल्द ही 4G लैपटॉप कर सकता है पेश, सिम स्लॉट से होगा लैस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 03:00 PM (IST)

    मुकेश अंबानी की प्रभुत्व वाली कंपनी रिलायंस जियो सबसे सस्ते मोबाइल कनेक्शन और हैंडसेट के बाद लैपटॉप उतारने की तैयारी में है

    रिलायंस जियो सबसे सस्ते इन्टरनेट के बाद जल्द ही 4G लैपटॉप कर सकता है पेश, सिम स्लॉट से होगा लैस

    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो सबसे सस्ते मोबाइल कनेक्शन और हैंडसेट के बाद लैपटॉप को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो जियो जल्द ही 4G लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। लैपटॉप सिम स्लॉट से लैस होगा यानी यूजर्स को आसानी से इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। जियो इसके अलावा DTH सेवा लाने की तैयारी में भी है। इससे पहले कंपनी स्मार्टफोन से लेकर वाई-फाई राऊटर पेश कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4G लैपटॉप में सिम स्लॉट भी मौजूद होगा:

    अब अगर कुछ ताजा अफवाहों को सही माना जाये तो रिलायंस जल्द ही बाजार में जियो ब्रांडेड लैपटॉप पेश करने वाली है। इस लैपटॉप में एक सिम स्लॉट भी मौजूद होगा, जिसमें आप जियो सिम को लगा पाएंगे। उम्मीद है कि जियो 4G लैपटॉप के निर्माण का काम Foxconn करेगी। पिछले साल दिसम्बर में शाओमी ने Mi नोटबुक एयर लैपटॉप को पेश किया था। माना जा रहा है कि यह विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

    लैपटॉप में ये होंगे फीचर्स:

    जियो 4G लैपटॉप के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 13.3-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल हो सकता है। डिस्प्ले के ऊपर HD कैमरा भी मौजूद होगा। इसमें एक स्लिम कीबोर्ड भी मौजूद होगा। इसका वजह 1.2Kg हो सकता है। इसमें 4GB की रैम भी मौजूद हो सकती है।

    यह भी पढ़ें, 

    अमेजन और फ्लिपकार्ट कई प्रोडेक्ट्स पर दे रहे शानदार डील्स, महज 699 रुपये में ले जाएं ये पावर बैंक

    iPhone 8 आ सकता है 1000 डॉलर से कम कीमत में, लॉन्च में हो सकती है देरी

    Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन अप्रैल में होगा पेश, 30MP कैमरा से हो सकता है लैस