Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन अप्रैल में होगा पेश, 30MP कैमरा से हो सकता है लैस

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 11:00 AM (IST)

    Xiaomi के CEO ने इस बात की पुष्टि Xiaomi फैन्स के साथ लाइव स्ट्रीम के दौरान की। हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग की डेट अभी तक कन्फर्म नहीं की है।

    Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन अप्रैल में होगा पेश, 30MP कैमरा से हो सकता है लैस

    नई दिल्ली। शाओमी के फ्लैगशिप डिवाइस Mi 6 स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही हैं। अब आखिरकार, शाओमी के सीईओ ली जुन ने Mi 6 स्मार्टफोन के इसी महीने लॉन्च होने की अधिकारिक पुष्टि कर दी है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्चिंग की तारीख अभी तक कन्फर्म नहीं की है। लेकिन फोन के अप्रैल में पेश किए जाने की पुष्टि कर दी है। इससे पहले आई खबरों के अनुसार, फोन को 11 अप्रैल या 18 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन के फीचर्स का हुआ खुलासा:

    Mi 6 स्मार्टफोन की पहली लीक हुई तस्वीरों से डुअल कैमरा सेंसर होने का खुलासा हुआ है। Mi 6 में 30 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। उम्मीद है कि कंपनी 5.15 इंच स्क्रीन वाले शाओमी Mi 6 के साथ 5.7 इंच वाले शाओमी Mi 6 प्लस को भी लॉन्च कर सकती है।


    अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, Mi 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एक क्वाड एचडी 2K Oled डिस्प्ले होगा। इसमें डुअल कर्व्ड किनारे और डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। जबकि Mi 6 में एक फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। दोनों फ्लैगशिप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए क्वालकॉम की क्विक चार्ज 4.0 टेक्नोलॉजी हो सकती है। इस स्मार्टफोन (मी 6 प्लस) में 4000 mAh की बैटरी हो सकती है। लेकिन हम आपको बता दे कि अभी कंपनी द्वारा किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है।

    कीमत हुई लीक

    आपको बता दें कि इससे पहले एक ख़बर में Mi 6 और Mi 6 प्लस की कीमतों का खुलासा हुआ था। आने वाला शाओमी Mi 6 कथित तौर पर 4 GB रैम+ 32 GB स्टोरेज, 4 GB + 64 GB, 6 GB + 128 GB वेरिएंट में आएगा। इनकी कीमत क्रमशः 1,999 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये), 2,299 चीनी युआन (करीब 21,800 रुपये) और 2,699 चीनी युआन (करीब 25,600 रुपये) होगी। वहीं बड़े शाओमी Mi 6 प्लस को 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज, 6 GB + 128 GB, 8 GB + 256 GB वेरिएंट में क्रमशः 2,599 चीनी युआन (करीब 24,700 रुपये), 2,999 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये) और 3,499 चीनी युआन (करीब 33,200 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।