रिलायंस जियो ने Ookla को दी प्रतिक्रिया, कहा कंपनी के दावों को किया और मजबूत
रिलायंस जियो ने Ookla की स्टेटमेंट पर प्रतिक्रिया दी है
नई दिल्ली। Ookla की इस स्टेटमेंट पर की उसने कैसे एयरटेल को भारत का सबसे तेज नेटवर्क घोषित किया, रिलायंस जियो की प्रतिक्रिया आयी है। जियो ने कहा Ookla ने यह माना है की डुअल सिम हैंडसेट्स में Ookla स्पीड टेस्ट हमेशा असली डाटा ऑपरेटर का ही डाटा दिखाया जाए ये जरुरी नहीं। जियो ने कहा है इससे ये पता चलता है कि कि ओकला द्वारा इकट्ठा किया गया प्राइमरी डाटा 90 फीसदी डुअल सिम डिवाइस पर आधारित है। इसके आगे कंपनी ने कहा कि गलत और दूषित प्राथमिक डाटा संभावित हो सकता है, लेकिन निश्चित नहीं। इसी के साथ Ookla द्वारा दिखाए जा रहे प्रमाणों को एयरेटल जैसी बड़ी कंपनी द्वारा ऑफिशियल घोषित किया गया, जो उपहास के योग्य है।
आपको याद दिला दें, टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के खुद को सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनाने वाले विज्ञापन को रिलायंस जियो ने भ्रमित करने वाला और झूठा बताया था। शिकायत का जवाब देते हुए, एयरटेल ने कहा कि Ookla ने देशभर में लाखों यूजर्स पर सर्वे किया है, जिसके बाद कठोर विश्लेषण के आधार पर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। ऐसे में Ookla के निष्कर्ष विश्वसनीय और प्रामाणिक हैं।
Ookla के सीओओ जेमी स्टीवन ने मामले को लेकर साफ किया है, “हम इंटरनेट की स्पीड को मापने में ग्लोबल लीडर हैं। साथ ही हम इंटरनेट स्पीड को मापने के लिए एक अयोग्य पद्धति का पालन करते हैं। यह डाटा 2016 की तीसरी और चौथी तिमाही के आधार पर दिए गए हैं। किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कंपनी कई कारकों पर ध्यान देती है जैसे डुअल सिम डिवाइस, नेटवर्क टेक्नोलॉजी, डिवाइस आदि। हमने डुअल सिम को ध्यान में रखते हुए यह सर्टिफिकेट दिया है। तथ्यों के आधार पर एयरटेल देश का सबसे फास्टेस्ट नेटवर्क है”। वहीं, अभी तक इस मामले को लेकर एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया यानि ASCI की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रिलायंस जियो ने ASCI को एक पत्र भेजा था, जिसमें एयरटेल के विज्ञापन को पूरी तरह झूठा और गुमराह करने वाला बताया था। जियो ने कहा था कि एयरटेल ने स्पीड टेस्ट कराने वाली कंपनी Ookla के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया है। जियो ने काउंसिल को बताया है कि इस संबंध में उसने Ookla को कानूनी नोटिस भेजा है। मुकेश की टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि एयरटेल के मोबाइल इंटरनेट स्पीड को आंकने के लिए अख्तियार किया गया तरीका पूरी तरह गलत है। इसे टेस्टिंग कंपनी ने भी स्वीकार किया है। यह जरूरी नहीं है कि ओकला ने एयरटेल के नेटवर्क पर इंटरनेट की जो स्पीड बताई है, वह उसी के नेटवर्क की हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।