मात्र 199 रुपये में मिल रहा है लाइफ स्मार्टफोन और रिलायंस जियो सिम?
रिलायंस जियो 4जी ऑफर ने लोगों को काफी प्रभावित किया है। इस ऑफर को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं
रिलायंस जियो 4जी ऑफर ने लोगों को काफी प्रभावित किया है। इस ऑफर को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। इस ऑफर के पेश होने के बाद से ही रिलयांस जियो से जुड़े कई तरह के फर्जी ऑफर सामने आने लगे हैं। जिसमें से एक है कि रिलायंस जियो सिम और लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन महज 199 रुपये में दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी की तरफ से ऐसा कोई ऑफर जारी ही नहीं किया गया था। आपको बता दें कि ये सभी ऑफर्स व्हाट्सएप के जरिए आते हैं तो यूजर्स ऐसे किसी भी ऑफर पर ध्यान न दें क्योंकि ऐसे ऑफर्स फेक होते हैं।
इस ऑफर के तहत आपको या तो किसी लिंक पर क्लिक करना होता है या फिर कोई एप डाउनलोड करनी होती है। जागरण टेक टीम आपसे ये निवेदन करती है आप ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या फिर ऐसी कोई एप डाउनलोड न करें जो रिलायंस जियो सिम और लाइफ ब्रांड का स्मार्टफोन महज 199 रुपये में दिए जाने का दावा करता हो। ऐसे लिंक बिल्कुल फेक होते हैं।
आपको बता दें कि लाइफ स्मार्टफोन्स और रिलायंस जियो सिम केवल डिजिटल एक्सप्रेस मिनी/रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा लाइफ स्मार्टफोन्स के केवल दो ही फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़े,
अब हिंदी में भी पा सकते हैं ई-मेल एड्रेस
गूगल ने नेक्सस डिवाइस के लिए जारी किया एंड्रायड नॉगट
फेस्टिव सीजन में स्नैपडील ने खेला बड़ा दांव, मार्केटिंग पर करेगी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।