Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने नेक्सस डिवाइस के लिए जारी किया एंड्रायड नॉगट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 03:58 PM (IST)

    जिस चीज का एंड्रायड फोन यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था आखिरकार वो वक्त आ ही गया। गूगल ने अपने लेटेस्ट एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टोम नॉगट यानी एंड्रायड 7.0 को जारी कर दिया है

    जिस चीज का एंड्रायड फोन यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था आखिरकार वो वक्त आ ही गया। गूगल ने अपने लेटेस्ट एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टोम नॉगट यानी एंड्रायड 7.0 को जारी कर दिया है। फिलहाल यह अपडेट केवल गूगल के नेक्सस फोन्स के लिए जारी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी सूचना गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग के जरिए दी है। अपने ब्लॉग में गूगल ने लिखा है कि आज और अगले कुछ हफ्तों तक नेक्सस6, नेक्सस 5एक्स , नेक्सस 6पी, नेक्सस 9, नेक्सस प्लेियर, पिक्सल सी और जनरल मोबाइल 4जी को ओटीए अपडेट मिलेगी।

    इसके अलावा जो डिवाइजेज एंड्रायड बीटा प्रोग्राम में इनरोल थीं उन्हें भी यह अपडेट मिलेगी। पोस्ट में आगे कहा गया है कि गूगल ने पिछले साल अनाउंस किए गई इस ओएस अपडेट को बनाने और लॉन्च करने के लिए एक अलग अप्रोच का उपयोग किया है। नॉगट में हजारों फैन्स और डेवलपर का इनपुट है। इसमें 250 बड़े फीचर्स दिए गए हैं लेकिन इनमें से कुछ खास है जिन्हें हम बताना चाहते हैं।

    ब्लॉग में फीचर्स को लेकर डिटेल जानकारी दी गई है जिनमें मल्टीम विंडो ऑप्शन, नए और ज्यादा ईमोजी, क्वीक सेटिंग कंट्रोल्सन, मल्टीट लोकल सपोर्ट, बेहतर बैटरी बैकअप, ज्यादा सुरक्षित और अन्य चीजें शामिल हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि एलजी का आने वाला स्मामर्टफोन वी20 पहला स्मांर्टफोन होगा जो एंड्रायड नॉगट के साथ बाजार में लॉन्च होगा।

    ऐसे करें डाउनलोड

    1. अगर आप भी एंड्रायड के इस लेटेस्ट वर्जन का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे इसके ओटीए अपडेट के लिए पहली बात तो यह की आपका फोन नेक्सस डिवाइज होना चाहिए।

    2. अगर आप नेक्सस डिवाइज यूज कर रहे हैं तो अपने फोन की सेटिंग में जाएं।

    3. सेटिंग्स में जाकर अबाउट और इसमें सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं।

    4. यहां आपको एंड्रायड एन अपडेट नजर आएगी और अगर ऐसा नहीं है तो आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है।

    5. एक और बात अगर आपके फोन में नजर आ रही अपडेट एनपी के नाम से है तो इसे इंस्टाल ना करें क्योंनकि यह प्रीव्यू बिल्ड है।

    यह भी पढ़े,

    स्मार्टफोन के ओवरहीट होने से हैं परेशान तो हम लाएं हैं समाधान

    सैमसंग का 13290 रुपये का ये फोन मिल रहा है 2000 रुपये से भी कम कीमत में

    एयरटेल और वोडाफोन ने शुरु की केवाइसी स्कीम, अब कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट होगी सिम

    comedy show banner
    comedy show banner