Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जरा ठहरिए! सस्ता स्मार्टफोन कहीं आपको परेशानी में न डाल दे, जानें क्या हैं कारण

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 04 May 2016 09:58 AM (IST)

    कम कीमत में फोन लेकर कहीं आप न पड़ जाए मुश्किल में, जानें क्या हैं कारण

    बाजार में काफी ऐसे स्मार्टफोन्स आ गए हैं जिनकी कीमत बेहद कम है। लोग ऐसे फोन्स को काफी पंसद कर रहे हैं क्योंकि ये फोन्स उनके बजट में आ जाते हैं। लेकिन क्या ये फोन सही में एक स्मार्टफोन की कैटेगरी में फिट बैठते हैं। सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या ऐसे फोन्स को खरीदना उचित है? क्या आपको भी कंफ्यूजन है तो चलिए आपको ऐसे 6 कारण बताते हैं जिससे आपको ये पता चल पाएगा कि सस्ते फोन खरीदना या उनके चक्कर में पड़ना कितना सही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- कई फोन्स की कीमत हैरान कर देने वाली होती है। एक स्मार्टफोन को बनाने में जितनी कीमत लगती है और उसे जिस कीमत में लांच किया जाता है, उसमें जमीन आसमान का फर्क होता है। ऐसे में लाजमी है कि ये सब ग्राहकों से पैसे ऐंठने का सिर्फ एक तरीका हो।

    पढ़े, व्हाट्सएप पर लगा 72 घंटों का बैन, 100 मिलियन लोग हो रहे हैं प्रभावित

    2- कुछ स्मार्टफोन बेहद ही सस्ती कीमत में उपलब्ध हैं, लेकिन कहीं ऐसा न हो कि इतनी कम कीमत देखकर आप भी सस्ता फोन लेने का मन बना लें। क्या पता उसके फीचर और बॉडी उम्मीद से ज्यादा बेकार निकल जाएं।

    3- सस्ते फोन्स की एक दिक्कत ये भी है कि उसमें ज्यादातर पुराने स्पेसिफिकेशन ही दिए होते हैं, तो ऐसे फोन लेने का क्या फायदा, जिनमें पैसा इन्वेस्ट करके भी कुछ नया न मिले।

    4- यही नहीं, इतने सस्ते फोन्स में आपको कोई अपडेट मिलेगा, ये तो बहुत दूर की बात है।

    पढ़े, व्हाट्स एप पर ऐसे मैसेज को किया फॉरवर्ड... तो जाओगे जेल!

    5- वहीं, ऐसे फोन्स की सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि उनके सर्विस सेंटर बहुत ढूंढने पर भी नहीं मिलते। ऐसे में अगर फोन के सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में कोई परेशानी आती है, तो आपको काफी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।

    6- इसके अलावा सस्ते फोन्स की वारंटी का भी कुछ पता नहीं होता है।
    तो अगर आप भी सस्ते फोन्स लेने का मन बना रहे हैं तो इन 6 प्वाइंट्स को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला कीजिएगा।