Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    व्हाट्स एप पर ऐसे मैसेज को किया फॉरवर्ड... तो जाओगे जेल!

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2016 07:21 PM (IST)

    व्हाट्स एप पर अगर आप कुछ भी लिख देते है या फिर किसी का भी लिखा हुआ आगे फॉरवर्ड कर देतें है तो संभल जाएं! आपकी ये हरकत आपको जेल भी पहुंचा सकती है।

    व्हाट्स एप पर अगर आप कुछ भी लिख देते है या फिर किसी का भी लिखा हुआ आगे फॉरवर्ड कर देतें है तो संभल जाएं! आपकी ये हरकत आपको जेल भी पहुंचा सकती है। जी हां, ये सच है। दरअसल झारखण्ड के लातेहार जिले में एक ऐसी ही घटना घटी, जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को व्हाट्स एप पर भड़काऊ मैसेज लिखकर भेजने के लिए गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: सावधान! व्हाट्सएप पर आ रहे मैसेज हो सकते हैं धोखा, जानें इनका सच

    व्हाट्स एप ग्रुप पर धार्मिक रूप से भड़काऊ मैसेज भेजा गया और फिर उसी ग्रुप के कुछ मेंबर्स ने उस भड़काऊ मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी। बस फिर पुलिस ने राजू राम नामक इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नही है।

    इस केस इंचार्ज अजय कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोग उनके पास इस तरह की शिकायत लेकर आएं थे और मैसेज पढ़कर उन्होंने लोगों से सहमति जताई और आईपीसी की धारा 295 (ए) के अंतर्गत इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली।