Move to Jagran APP

पेटीएम पेमेंट बैंक लॉन्च करेगा रुपे डेबिट कार्ड, मिलेगा 2 लाख रुपये का इन्श्योरेंस कवर

पेटीएम पेमेंट बैंक जल्द ही अपना डेबिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए पेटीएम ने NPCI के साथ साझेदारी की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Tue, 12 Sep 2017 11:34 AM (IST)Updated: Tue, 12 Sep 2017 11:34 AM (IST)
पेटीएम पेमेंट बैंक लॉन्च करेगा रुपे डेबिट कार्ड, मिलेगा 2 लाख रुपये का इन्श्योरेंस कवर

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम का पेमेंट बैंक जल्द ही अपना रुपे डेबिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार्ड के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCI) के साथ साझेदारी की है। आपको बता दें कि यह कार्ड सिर्फ उन्हीं यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा जिनकी केवाईसी पूरी होगी।

जानें कैसा होगा डिजिटल रुपे डेबिट कार्ड:

पेटीएम की मानें तो यह पूरी तरह से डिजिटल होगा। इसके जरिए यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। लेकिन आपको बता दें कि इस कार्ड को स्वाइप नहीं किया जा सकेगा। पेटीएम पेमेंट बैंक की एमडी और सीईओ रेणु सत्ती ने कहा है कि इस डेबिट कार्ड के साथ दो लाख रुपये का बीमा कवर होगा। इसका मतलब अगर यूजर की मृत्यु हो जाती है या वो विकलांग हो जाता है तो उसके नॉमिनी को दो लाख रुपये बीमा के तौर पर दिए जाएंगे।

खबरों की मानें तो रुपे डेबिट कार्ड पर पेटीएम वॉलट जैसे ही फायदे मिलेंगे। पीपीबी डिजिटल डेबिट कार्ड के जरिये उन सभी जगह ऑनलाइन पेमेंट की जा सकेगी जहां डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वीकार किया जाता है।

अगर आपने अभी तक पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन नहीं किया है तो नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो कर ओपन कर सकते हैं।

आपको क्या करना होगा:

पेटीएम बीटा वर्जन 6.0 एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद, आप अपने क्रिडेंशियल के साथ लॉग इन करें और फिर प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं। प्रोफाइल सेक्शन में आपको साफतौर पर माय सेविंग अकाउंट मैन्यू अकाउंट दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें और स्टैप फॉलो करें। सभी स्टैप को फॉलो करने के बाद आपका पेटीएम पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बन जाएगा। इसके बाद आपको वर्चुअल पेटीएम पेमेंट बैंक रूपे कार्ड सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

टेलिकॉम कंपनियां दे रही स्मार्टफोन बंडल ऑफर्स, जियो को टक्कर देने की पूरी तैयारी

स्पैम कॉल्स को नजरअंदाज कर हर साल बच सकते हैं 2644 करोड़ रुपये: रिपोर्ट

आज लॉन्च होगा एप्पल का नया आईफोन, ये 10 चीजें हो सकती हैं खास


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.