Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन बाजार में जल्द दस्तक देंगे Oppo F5 और Honor 7X, जानें क्या होगा खास

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Oct 2017 10:50 AM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यूजर्स के मुताबिक कई हैंडसेट को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं

    स्मार्टफोन बाजार में जल्द दस्तक देंगे Oppo F5 और Honor 7X, जानें क्या होगा खास

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो 26 अक्टूबर को बाजार में F5 हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन का टीजर कंपनी के सोशल मीडिया पेज पर जारी किया गया है। वहीं, हुआवे कंपनी आज Honor 7X को लॉन्च कर सकती है। इसे चीन में पेश किया जाएगा। इस फोन को चीनी टेलीकम्यूनिकेशन साइट टीना पर सर्टिफिकेशन के लिए देखा गया है। इन दोनों ही फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स लीक हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo F5:

    फोन के इनवाइट से पता चला है कि इसमें पतले बेजल दिए गए होंगे। टीजर में Capture the real you टैगलाइन दी गई है। इसकी कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं जिसमें दो फ्रंट कैमरे, फिंगरप्रिट सेंसर और रियर कैमरा होने की बात सामने आई है। खबरों की मानें तो इसमें 6 इंच फुल एचडी+ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले दिया गया होगा। फोटोग्राफी के लिए 12 या 16 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा और 20 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। रैम के आधार पर इसे दो वैरिएंट में पेश किया जा सकता है। पहला वैरिएंट 4 जीबी रैम और दूसरा वैरिएंट 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसे 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इसे सबसे पहले फिलीपींस समेत दूसरे एशियाई देशों में लॉन्च किया जा सकता है।

    Honor 7X:

    टीना लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन BND-TL10 और BND-AL10 के दो मॉडल नंबर के साथ आएगा। इसमें 5.9 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल्स है। यह फोन किरीन 659 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई होगी जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही जा रही है। इसका एक सेंसर 16 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया होगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3240 एमएएच बैटरी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    मोटोरोला और वनप्लस दिवाली ऑफर, स्मार्टफोन पर डिस्काउंट समेत मिल रहा 100 जीबी 4जी डाटा

    2020 तक टीवी के आधे दर्शक मोबाइल पर देखेंगे प्रोग्राम: रिपोर्ट

    माइक्रोसॉफ्ट विंडोज मोबाइल प्लेटफॉर्म आधिकारिक रुप से हुआ बंद

     

    comedy show banner
    comedy show banner