Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट विंडोज मोबाइल प्लेटफॉर्म आधिकारिक रुप से हुआ बंद

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Oct 2017 02:39 PM (IST)

    विंडोज मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर है। माइक्रोसॉफ्ट ने आधिरकारिक तौर पर इसके खत्म होने की बात मान ली है

    माइक्रोसॉफ्ट विंडोज मोबाइल प्लेटफॉर्म आधिकारिक रुप से हुआ बंद

    नई दिल्ली (जेएनएन)। माइक्रोसॉफ्ट एक लम्बे समय से एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्रतिस्पर्धा में लगा है। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट फोन की बिक्री में बड़ा घाटा होता दिखा है। लाख कोशिशों के बाद भी ग्रोथ ना कर पाने पर, अब माइक्रोसॉफ्ट ने मान लिया है की विंडोज फोन अब खत्म हो चुके है। आगे इसके लिए कोई नया फीचर या हार्डवयेर विकसित नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है कंपनी का कहना:

    माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम समूह के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष जोय बेलफिओरे ने ट्विट्स की श्रृंखला में यह खुलासा किया कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम अपने वर्तमान यूजर्स के लिए बग फिक्स करने और सिक्योरिटी अपडेट मुहैया कराने का ही काम करेगी और कोई नया फीचर विकसित नहीं करेगी।

    बेलफिओरे ने ट्वीट में कहा, “बेशक हम प्लेटफार्म का समर्थन करते रहेंगे, जिसमें बग फिक्स, सिक्युरिटी अपडेट शामिल हैं। लेकिन नए फीचर या हार्डवेयर के निर्माण पर ध्यान नहीं है। जिन डिवाइसों में विंडोज ओएस का प्रयोग होता है उनमें एचपी एलीट एक्स3, माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल, माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 और नोकिया लूमिया 930 प्रमुख हैं।

    इसी के साथ बिल गेट्स पहले से ही विंडोज फोन का इस्तेमाल करना बंद कर चुके हैं। एचपी इंक ने भी यह स्वीकार किया की एलीट विंडोज स्मार्टफोन लाइनअप में कोई नया फीचर नहीं आएगा। बेलफिओरे ने यह भी माना कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 के उन ग्राहकों को मदद करेगी जो अपने डिवाइस में एंड्रॉयड या आईओएस चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    पेमेंट बैंक के क्षेत्र में भी कदम रखेगा रिलायंस जियो, दिसंबर में हो सकता है लॉन्च

    ये स्मार्टफोन्स नहीं आए पसंद तो 30 दिन में मिलेगा पैसा वापस

    जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल और आइडिया ने 84GB डाटा प्लान किए पेश

     

    comedy show banner
    comedy show banner