Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से हर मंगलवार को ओपन सेल में मौजूद होगा 'OnePlus X'

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2015 01:16 PM (IST)

    अभी हाल में ही OnePlus ने OnePlus 2 स्मार्टफोन के लिए इनवाइट को हटाते हुए ओपन सेल में उपलब्ध कराया है। और अब अपने लेटेस्‍ट मॉडल OnePlus X को भी बिना इंवाइट के उपलब्ध कराने की घोषणा की है, पर यह केवल हफ्ते में एक दिन ओपन सेल में मौजूद

    अभी हाल में ही OnePlus ने OnePlus 2 स्मार्टफोन के लिए इनवाइट को हटाते हुए ओपन सेल में उपलब्ध कराया है। और अब अपने लेटेस्ट मॉडल OnePlus X को भी बिना इंवाइट के उपलब्ध कराने की घोषणा की है, पर यह केवल हफ्ते में एक दिन ओपन सेल में मौजूद होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपल ने रिलीज किया Siri का पहला अरबी वर्जन

    OnePlus X की ओपन सेल की जानकारी कंपनी ने अपने twitter पेज पर पोस्ट के माध्यम से दी है। किंतु OnePlus X हमेशा के लिए बिना इंवाइट के उपलब्ध नहीं होगा। बल्कि इस फोन की ओपेन सेल प्रत्येक मंगलवार होगी। यह सुविधा आज से ही शुरू है।

    OnePlus X में 1080×1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले​ दिया गया है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 2.5गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर उपलब्ध है।

    फोन में 3जीबी और 16जीबी इंटरनल मैमारी है। इसके साथ ही फोन में 32जीबी तक का कार्ड सपोर्ट। OnePlus X का यह पहला फोन है जिसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए OnePlus X में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है। फोन का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर से लैस है। वहीं बेहतर सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

    कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और 4जी एलटीई उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए OnePlus X एक्स में 2,525 एमएएच बैटरी दी गई है।

    3.5mm हेडफोन जैक के बगैर आएगा iPhone 7

    OnePlus X को ऑक्सीजन ऑप्रेटिंग सिस्टम 12एस पर पेश किया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड ओएस लॉलीपॉप आधारित है।

    comedy show banner