Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3.5mm हेडफोन जैक के बगैर आएगा iPhone 7

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 02 Dec 2015 04:41 PM (IST)

    एपल ऐसी चीजों के लिए जाना जाता है। इंडस्‍ट्री के स्‍टैंडर्ड टेक्‍नोलॉजीज को छोड़ने की हिम्‍मत भी इसमें ही है। इस साल के शुरुआत में इसने नया

    एपल ऐसी चीजों के लिए जाना जाता है। इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड टेक्नोलॉजीज को छोड़ने की हिम्मत भी इसमें ही है। इस साल के शुरुआत में इसने नया

    MacBook लांच किया था जिसमें किसी तरह का स्टैंडर्ड USB कनेक्टर नहीं था और यह केवल एक USB Type C port के साथ लांच हुआ जो कि बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी है और दुनिया में कहीं उपयोग नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापानी टेक्नोलॉजी वेबसाइट Mac Otakara ने सूझाव दिया कि एपल ने योजना बनायी है कि लंबे समय से ऑडियो के लिए उपयोग किए जा रहे 3.5mm जैक को iPhone 7 में नहीं डालेगा। रिपोर्ट के अनुसार एपल नई lighting कनेक्टर पर काम कर रहा है जो, lightning से लैस हेडफोंस को सपोर्ट करेगा।

    लोकप्रिय हेडफोन निर्माता कंपनी Beats का पार्टनर है एपल।

    2012 में इसने पुराना 30-पिन कनेक्टर को iPhone 5 में छोड़ दिया था। इसके पहले इसने FireWire को हटाया और अब नये MacBook में USB को।

    यहां तक कि 1998 में एपल पहली कंपनी थी जिसने फ्लॉपी ड्राइव को अपने पहले iMac में उपयोग नहीं किया। वर्ष 2008 में बिना डिस्क ड्राइव के एक लैपटॉप लांच करने वाली यह पहली कंपनी बन गयी।

    भारतीय कंपनी ने एपल को बनाया निशाना, करेगी सबसे दमदार बैटरी वाला फोन लांच

    comedy show banner