Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ OnePlus 5T होगा लॉन्च, भारत में होगी लाइव स्क्रीनिंग

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Nov 2017 03:10 PM (IST)

    स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए जाने की तैयारी में हैं, जानें इनकी डिटेल्स

    8GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ OnePlus 5T होगा लॉन्च, भारत में होगी लाइव स्क्रीनिंग

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस आज रात 9.30 बजे अपने नए हैंडसेट OnePlus 5T को न्यूयॉर्क सिटी में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने भारत में नई दिल्ली, मुंबई, बेंग्लुरू, हैदराबाद और पुणे के थिएटर्स में इस इवेंट की लाइव स्क्रीनिंग होस्ट की है। इसके अलावा चीन की ही एक और कंपनी हुआवे 28 नवंबर को हॉनर वी10 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 5T:

    यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6 और 8 जीबी की रैम दी जा सकती है। साथ ही 64 और 128 जीबी की स्टोरेज भी दी जाने की उम्मीद है। इसमें 6.01 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। इसमें एज-टू-एज बेजल-लेस डिस्प्ले होगा। कैमरा की बात करें तो इसमें Sony IMX 398 और f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का और Sony IMX 376 और f/1.7 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें बोकेह मोड भी दिया जा सकता है। वहीं, फ्रंट कैमरा के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।

    यह फोन ऑक्सीजन ओएस पर आधारित एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट के साथ आ सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो डैश चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। इसमें एनएफसी और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया होगा।

    कीमत और उपलब्धता:

    खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत 4000 चीनी युआन यानी करीब 39,000 रुपये हो सकती है। भारत में लॉन्चिंग के बाद इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 21 नवंबर से उपलब्ध कराया जा सकता है। इसे स्लेट ग्रे और मिडनाइट ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूके में यह फोन OnePlus 5 की कीमतों पर ही बेचा जाएगा।

    Honor V10:

    इस फोन के लॉन्च के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। Weibo पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इनवाइट में Honor V10 के बारे में बताया गया है। इसमें 20 और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा के अलावा AI क्षमता भी इनेबल होगी। खबरों की मानें तो यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करेगा जिसपर EMUI 8.0 की स्कीन दी गई होगी। इस फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा।

    यह फोन किरीन 970 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है। स्टोरेज के आधार पर इसे दो वैरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका एक वैरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ और दूसरा वैरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें बेजल-लेस डिस्प्ले दी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    किसी भी वर्ष के मुकाबले 2017 में हैं सबसे ज्यादा आउटडेटेड एंड्रॉयड डिवाइसेज

    अब यूवीसी एलईडी लाइट के जरिए महज 1 मिनट में ऐसे होगा पानी साफ

    7000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन्स


     

    comedy show banner
    comedy show banner