Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी वर्ष के मुकाबले 2017 में हैं सबसे ज्यादा आउटडेटेड एंड्रॉयड डिवाइसेज

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Nov 2017 01:30 PM (IST)

    एक विश्लेषण में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के आउट ऑफ डेट होने के ग्राफ को बताया है, जानें

    किसी भी वर्ष के मुकाबले 2017 में हैं सबसे ज्यादा आउटडेटेड एंड्रॉयड डिवाइसेज

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एंड्रॉयड अपडेट के चलते आ रही परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह बात हार्डवेयर इंजीनियर डैन लू द्वारा किए गए विश्लेषण में सामने आई है। वर्ष 2010 से लेकर आजतक आउटडेटेड एंड्रॉयड डिवाइस के आंकड़ों को देखने के लिए डैन लू ने गूगल के डेवलपर डैशबोर्ड डाटा का इस्तेमाल किया है। इस विश्लेषण में डैन लू ने पाया कि वर्ष 2014 में जितनी आउटडेटेड डिवाइस थी उसे कई ज्यादा डिवाइस आज मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आउटडेटेड एंड्रॉयड डिवाइस के ग्राफ में बढ़ोतरी:

    इसके अतिरिक्त वर्ष 2014 में गूगल के एक्टिव मासिक यूजर्स ने 1 बिलियन का आंकड़ा पार किया था जो वर्ष 2015 के मध्य तक 1.4 बिलियन हो गया था। वहीं, मई 2017 तक यह आंकड़ा 2 बिलियन तक पहुंच गया है। जब मार्किट शेयर को देखा गया तो आउटडेटेड एंड्रॉयड डिवाइस का ग्राफ 80 से 100 फीसद के बीच था। देखा जाए तो यह आंकड़ा बुहत ज्यादा है।

    डिवाइस के आउटेडेटड होने का कारण:

    डैन लू ने बताया कि ज्यादा पुरानी एक्टिव डिवाइसेज का मौजूद होना भी डिवाइस के आउटेडेटड होने का एक बड़ा कारण हो सकता है। ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि गूगल के एंड्रॉयड वर्जन डिस्ट्रीब्यूशन चार्ट में अभी भी मई 2010 में रिलीज हुआ जिंजरब्रैड और अक्टूबर 2011 में जारी हुआ आईस क्रीम सैंडविच वर्जन मौजूद हैं। लेकिन डैन लू का ग्राफ यह भी दर्शाता है कि एंड्रॉयड के नए वर्जन्स स्लो हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि कम यूजर्स नई डिवाइस खरीद रहे हैं और कुछ ही यूजर्स को नए एंड्रॉयड अपडेट मिल रहे हैं। यह ग्राफ दर्शाता है कि 1 बिलियन से ज्यादा डिवाइस ऐसी हैं जो दो वर्ष से पुरानी हैं।

    यह भी पढ़ें:

    उपभोक्ता घर बैठे मोबाइल नंबर को जोड़ सकेंगे आधार से

    जियो के फीचर फोन के लिए यह चाइनीज कंपनी बनाएगी चिप, जानिए

    गूगल क्रोम को टक्कर देने फायरफॉक्स ने लॉन्च किया Quantum ब्राउजर, जानें खासियतें

     

    comedy show banner
    comedy show banner