अब यूवीसी एलईडी लाइट के जरिए महज 1 मिनट में ऐसे साफ होगा पानी
अगर आप गंदे पानी की परेशानी से निजात पाना चाहते हैं तो ये पानी की बोतल आपके काम आ सकती है
नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी के चलते इसका सीधा प्रभाव लोगों के स्वास्थय पर पड़ रहा है। इससे कई बीमारियां भी हो रही हैं। लोगों को न सिर्फ वातावरण बल्कि गंदे पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक ऐसी बोतल बनाई गई है जो पानी को ऑटोमैटिकली साफ करने में सक्षम है।
जानें कैसे काम करती है यह बोतल:
इसे कैलिफोर्निया के शहर सेन फ्रांसिसको की टेक्नोलॉजी कंपनी QUARTZ ने बनाया है। इस बोतल में पानी डालने के बाद इसमें दी गई UV-C LED लाइट फोटोकैमिकल रिएक्शन के जरिए पानी में मौजूद 99.99 प्रतिशत बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर देती है। इसके लिए बोतल में पानी भरकर उसके ढक्कन को छूना होगा। ऐसा करने से पानी साफ होने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। इस पूरे प्रोसेस में केवल 60 सेकेंड लगते हैं। इसके बाद पानी को पिया जा सकता है।
24 घंटे तक ठंडा रहेगा पानी:
इस बोतल को वैक्यूम सील और डबल इंसूलेटिड मैटीरियल से बनाया गया है। इससे पानी 24 घंटे तक ठंडा और 12 घंटे तक गर्म रहता है। इस तकनीक के पीछे जो बड़ा कारण बताया जा रहा है वो है वेस्ट मैटेरियल। दरअसल, दुनियाभर में हर मिनट एक मिलियन प्लास्टिक बोतल को फेंक दिया जाता है। अगर एक वर्ष के आंकड़ें पर ध्यान दिया जाए तो करीब 480 बिलियन बोतल फेंकी जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सैल्फ क्लीनिंग तकनीक से बनी QUARTZ बोतल को बनाया गया है।
बैटरी लाइफ और कीमत:
QUARTZ बोतल की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर दिन में 2 से 3 घंटे तक इस्तेमाल करने के बाद भी 2-3 महीनों तक प्रयोग किया जा सकता है। खबरों की मानें तो इस बोतल का उत्पादन दिसंबर 2017 से शुरू होगा। इसकी कीमत 99 डॉलर यानी करीब 6,500 रुपये होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।