Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस 5 होगा Thinnest Flagship फोन, कंपनी के CEO ने की पुष्टि

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 12:00 PM (IST)

    इससे पहले आई खबरों में दावा किया गया है कि वनप्लस 5 स्मार्टफोन 15 जून को लॉन्च होगा

    वनप्लस 5 होगा Thinnest Flagship फोन, कंपनी के CEO ने की पुष्टि

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस के नए स्मार्टफोन Oneplus 5 से जुड़ी जानकरियों का लीक का सिलसिला जारी है। हाल ही में आई खाबर के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 15 जून को लॉन्च किया जा सकता है। इस साथ ही यह स्मार्टफोन कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा। फोन से जुड़ी खबरों से इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में भी कई जानकारियां पहले से मिल चुकी हैं। इस स्मार्टफोन के एक टीजर ने पहले ही वनप्लस 5 में होने वाले प्रोसेसर की पुष्टि कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CEO ने की पुष्टि:

    ऐसे में इस स्मार्टफोन को लेकर एक नई खबर ने दस्तक दी है। खबरों की माने तो, कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को स्लिम बॉडी के साथ लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि, कंपनी के CEO और संस्थापक Pete Lau ने इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है। Pete Lau ने वेइबो पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वनप्लस 5 स्मार्टफोन “Thinnest Flagship phone” होने वाला है।

    OnePlus 5 में ये हो सकती हैं खासियतें:

    इसके अलावा लीक हुई जानकरी के मुताबिक फोन में फोटोग्राफी के लिए 23 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया होगा। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। साथ ही यह 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 5.5 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2560 है। वहीं, इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    भारत के लिए 5जी टेक्नोलॉजी में कदम रखना होगा मुश्किल

    बीएसएनएल ने पेश किया एक और धमाकेदार ऑफर, फुल टॉकटाइम समेत मिलेगा फ्री इंटरनेट

    Paytm पर 2000 रुपये कैशबैक के साथ मिल रहा है यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत