Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm पर 2000 रुपये कैशबैक के साथ मिल रहा है यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 10:00 AM (IST)

    Gionee A1 स्मार्टफोन की बाजार में कीमत 19,999 रुपये है, लेकिन कैश बैक के बाद इस स्मार्टफोन को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Paytm पर 2000 रुपये कैशबैक के साथ मिल रहा है यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। क्या आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं? जो अच्छे फीचर्स के साथ आपके बजट में भी आ जाए? तो आपके पास है एक सुनहरा मौका। paytm आपको दे रहा है एक लेटेस्ट फोन खरीदने का मौका जो वो भी डिस्काउंट के साथ। आपको बता दें कि हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिओनी ने अपना नया फोन Gionee A1 को लॉन्च किया था। यह फोन सेल्फी सेंट्रिक कैमरा के लिए खास है। paytm इस स्मार्टफोन पर अपने यूजर को 2000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे उठा सकते है कैशबैक ऑफर का लाभ?

    इसके लिए यूजर को Paytm मॉल से जिओनी A1 स्मार्टफोन को सिलेक्ट करना होगा। अब इस स्मार्टफोन को चुनने के बाद ऑफर में क्लिक करें और प्रोमो कोड ‘MOB2000’ डालें। अब पे करने के बाद यूजर को इस स्मार्टफोन पर कैशबैक मिल जाएगा, जो उनके Paytm वॉलेट पर आएगा। यह कैशबैक 2000 रुपये का आएगा। आपको बता दें कि इसमें एक यूजर सिर्फ 1 ही डिवाइस को खरीद सकता है। ध्यान दें कि बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है। कैशबैक पाने के बाद यह स्मार्टफोन 17,999 रुपये में मिलेगा।

    Gionee A1 के फीचर्स:

    अब नजर डालतें है स्मार्टफोन के फीचर पर तो, इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन1080x1920 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो P10 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी मदद से बैटरी 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। यह फोन एंड्रायड 7.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।