Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल ने पेश किया एक और धमाकेदार ऑफर, फुल टॉकटाइम समेत मिलेगा फ्री इंटरनेट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 10:00 AM (IST)

    बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर एक जबरदस्त प्लान पेश किया है जिसके तहत उन्हें फुल टॉकटाइम दिया जाएगा

    बीएसएनएल ने पेश किया एक और धमाकेदार ऑफर, फुल टॉकटाइम समेत मिलेगा फ्री इंटरनेट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय टेलिकॉम क्षेत्र में छिड़े प्राइस वार के बीच सभी कंपनियां यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने के लिए कई ऑफर्स पेश कर रही हैं। कुछ कंपनियां मौजूदा प्लान्स को कम कीमत में दे रही हैं। तो कुछ नए प्लान्स कम कीमत और ज्यादा डाटा के साथ पेश कर रही हैं। इसी बीच सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त ऑफर्स पेश किए हैं। यह प्लान्स केवल राजस्थान के लिए ही लॉन्च किए गए हैं। ये सभी प्रमोशनल ऑफर 30 जून तक लागू रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हैं प्लान्स?

    1. 551 रुपये का कॉबो वाउचर: इस प्लान के तहत यूजर्स को 551 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा। 30 दिन की वैधता के साथ 100 रुपये का टॉकटाइम और 100 एमबी डाटा फ्री दिया जाएगा।

    2. 331 रुपये का कॉम्बो वाउचर: इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 331 रुपये का फुल टॉकटाइम दिया जाएगा। 30 दिन की वैधता के साथ 50 रुपये का टॉकटाइम और 50 एमबी डाटा भी फ्री दिया जाएगा।

    3. इसके साथ ही 110 रुपये के प्लान में फुल टॉकटाइम दिया जाएगा।

    4. इसके अलावा कंपनी एक वेलकम ऑफर भी दे रही है जिसके तहत नए यूजर्स को 350 एमपी डाटा फ्री दिया जाएगा। इसकी वैधता 30 दिन की होगी। यह ऑफर 28 अगस्त तक लागू रहेगा।

    इससे पहले कंपनी ने एक धमाकेदार स्कीम पेश की थी। कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड की न्यूनतम स्पीड 4 एमबीपीएस कर दी है जिसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिए जाएंगे। यह सभी उन सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ दी जाएगी जिनकी कीमत 675 या उससे ज्यादा है। साथ ही यह स्कीम नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस स्कीम को देशभर में पेश किया गया है। इस स्कीम के तहत, बीएसएनएल ने अपने मौजूदा प्लान्स की स्पीड को अपग्रेड कर दिया है। कंपनी ने स्पीड को 2 एमबीपीएस से बढ़ाकर 4 एमबीपीएस कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अलग-अलग डाटा प्लान्स की प्री FUP डाटा लिमिट भी बढ़ा दी है। इससे यूजर्स का ब्राउजिंग अनुभव दोगुना हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    ट्राई सस्ते टैरिफ और प्रमोशनल ऑफर के लिए लेकर लाएगी विशेष नियम

    फ्लिपकार्ट समर सेल, सैमसंग से लेकर एप्पल पर मिल रहा 27000 रुपये तक का डिस्काउंट

    ब्रॉडबैंड मार्किट में रिलायंस जियो की एंट्री से होगा ग्राहकों को फायदा