Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रॉडबैंड मार्किट में रिलायंस जियो की एंट्री से होगा ग्राहकों को फायदा

    By Shubham ShankdharEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 11:00 AM (IST)

    इस साल दिवाली पर रिलायंस जियो देश भर में फाइबर ऑप्टिक्स के जरिए इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर सकती है

    ब्रॉडबैंड मार्किट में रिलायंस जियो की एंट्री से होगा ग्राहकों को फायदा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो इस साल दिवाली तक देशभर में फाइबर ऑप्टिक्स के जरिए इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोबाइल टैरिफ की तरह ही कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान भी अक्रामक और आकर्षक होंगे। ऐसे में आपके घर में लगे ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड आने वाले दिनों में कई गुना बढ़ सकती है। साथ ही इस तेज इंटरनेट के लिए आपको पहले से कम पैसे देने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइबर ऑप्टिक्स का काम देश के किन हिस्सों में हो गया है, कितना काम पूरा कर लिया गया है इस पर अभी तक कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, कंपनी के सूत्रों ने बताया कि फाइबर ऑप्टिक्स का काम तेजी से चल कर रहा है और इसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी की ओर से देश के कुछ हिस्सों में ट्रायल रन चलाने की बात कही गई थी। इनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, जामनगर, सूरत बडौदरा, अहमदाबाद शामिल हैं। हाल में आई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ट्रायल के बाद कंपनी दिवाली तक ब्रॉण्डबैंड सर्विस को पूरे देश में कॉमर्शियली लॉन्च कर सकती है।

    मार्किट में बड़ी डिमांड:

    KPMG के टेलिकॉम एक्सपर्ट जयदीप घोष के मुताबिक, फाइबर ऑप्टिक्स के जरिए तेज स्पीड इंटरनेट की डिमांड बिजनेस (बी-टू-बी) और रिटेल दोनों ही कैटेगरी में है। रिलायंस जियो ने बीते सात वर्षों में पूरे देश में फाइबर ऑप्टिक्स का बड़ा नेटवर्क तैयार किया है। ऐसे में रिटेल और बिजनेस दोनों ही सेग्मेंट में कंपनी के पास बड़ा बाजार है और कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। घोष ने बताया कि मौजूदा समय में टेलिकॉम कंपनियां रिटेल यूजर्स को 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क देते हैं साथ ही बिजनेस कैटेगरी में भी निर्भरता मोबाइल नेटवर्क पर ज्यादा है। फाइबर ऑप्टिक्स की उपलब्धता सीमित है। ऐसे में रिलायंस जियो के लिए जहां एक ओर इंटरनेट पर आधारित इंडस्ट्रीज जैसे बीपीओ और टेक्नोलॉजी कंपनियां बड़ा बाजार होंगे। वहीं, दूसरी ओर रिटेल मार्किट में भी सस्ती दर पर तेज इंटरनेट के जरिये कंपनी अपनी पकड़ मजबूत बनाएगी।

    टेलिकॉम कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती:

    एनालिसिस मेसन के पार्टनर और इंडिया-साउथ एशिया के हेड रोहन धमीजा के मुताबिक, रिलायंस जियो की ओर से दी जाने वाली फाइबर टू द होम टेक्नोलॉजी निश्चित तौर पर स्पीड के मामले में दूसरी कंपनियों के डिजिटल नेटवर्क से बेहतरी होगी। साथ ही अगर कंपनी के टैरिफ भी मोबाइल टैरिफ की तरह ही आक्रमक और आकर्षक होते हैं तो निश्चित तौर पर फिक्स्ड ब्रॉडबैंड बिजनस में ठीक उसी तरह से हलचल पैदा कर सकता है जैसा उसने मोबाइल बिजनस के जरिए किया था।” इसका पूरा फायदा ग्राहकों को मिलना तय है। ऐसे में अगर दिवाली तक रिलायंस ब्रॉडबैंड मार्किट में कदम रखता है तो निश्चित तौर पर आपके डीटीएच, ब्रॉडबैंड का बिल कम हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन आज फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

    आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करें और भुगतान करें बाद में, जल्द पेश होगी ये सर्विस

    गूगल प्ले स्टोर पर वायरस का अटैक, आपका मोबाइल सुरक्षित है या नहीं, जानें