Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन आज फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 10:00 AM (IST)

    शाओमी के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 की बिक्री आज फ्लिपकार्ट और mi.com पर की जाएगी

    Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन आज फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने रेडमी सीरीज के कई हैंडसेट्स पेश किए हैं। इनमें शाओमी रेडमी नोट 4 सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा। इस फोन को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर्स की मांग को देखते हुए शाओमी इस फोन को आज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। इस फोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरु होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी रेडमी नोट 4 के वेरिएंट:

    शाओमी रेडमी नोट 4 की बात करें तो इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया था। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। इसे गोल्ड, ग्रे, मैट ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

    शाओमी रेडमी नोट 4 के फीचर्स:

    इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। जल्द ही इस फोन में MIUI 8 पर आधारित एंड्रायड नॉगट अपडेट जारी कर दिया जाएगा।

    कैमरा और बैटरी:

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करें और भुगतान करें बाद में, जल्द पेश होगी ये सर्विस

    गूगल प्ले स्टोर पर Judy मालवेयर का अटैक, कैसे जानें आपकी एंड्रायड डिवाइस सुरक्षित है या नहीं

    लेनोवो को मोबाइल बिजनेस में बड़ा घाटा, अब हाई-एंड मार्किट में रहेगा फोकस