Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनवाइट फ्री हुआ OnePlus 2 और आज अोपन सेल में मौजूद है oneplus x

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2015 10:29 AM (IST)

    17 दिसंबर को OnePlus अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाएगा। इस अवसर पर कंपनी ने घोषणा किया है कि आपको OnePlus 2 खरीदने के लिए किसी तरह के इनवाइट की जरूरत नहीं होगी। 5 दिसंबर से यह सुविधा लागू की जा रही है। साथ ही 5 से 7 दिसंबर तक OnePlus X

    17 दिसंबर को OnePlus अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाएगा। इस अवसर पर कंपनी ने घोषणा किया है कि आपको OnePlus 2 खरीदने के लिए किसी तरह के इनवाइट की जरूरत नहीं होगी। 5 दिसंबर से यह सुविधा लागू की जा रही है। साथ ही 5 से 7 दिसंबर तक OnePlus X भी इनवाइट फ्री होगा। इस अवधि के दौरान कंपनी की ओर से विभिन्न एसेसरीज पर भी 1 से 90 प्रतिशत तक की छूट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus ने iPhone के लिए लांच किया अपना क्लासिक सैंडस्टोन बैक केस

    OnePlus ब्लॉग के अनुसार, कंपनी ने कहा है, इस वर्ष हॉलीडे के अवसर पर उनकी ओर से कंज्यूमर्स को यह उपहार दिया जा रहा है, 5 दिसंबर की मध्यरात्रि से न केवल OnePlus 2 हमेशा के लिए इनवाइट फ्री होगा बल्कि हम OnePlus X भी 5 से 7 दिसंबर तक इनवाइट फ्री होगा।‘

    साथ ही कंपनी OnePlus 2 स्टाइल स्वैप कवर्स पर 50 प्रतिशत की छूट व चुनिंदा OnePlus One एसेसरीज पर 90 प्रतिशत की छूट देगी। अन्य एसेसरीज 10 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध होंगे।

    OnePlus 2 का मेटल-फ्रेम डिजायन इसे प्रीमियम लुक प्रदान करता है।

    OnePlus 2, OnePlus X के लिए एक्सचेंज और बायबैक प्रोग्राम का ऑफर

    5.5 इंच 1080p डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB Type-C पोर्ट के साथ आया है। इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर iPhone के TouchID से अधिक फास्ट है।

    इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ ही इसमें स्नैपड्रगन 810, 4GB का रैम और 3,300mAh की बैटरी लगायी गयी है।