Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus ने iPhone के लिए लांच किया अपना क्‍लासिक सैंडस्‍टोन बैक केस

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2015 11:03 AM (IST)

    OnePlus स्‍मार्टफोन का सैंडस्‍टोन फिनिश इसे आकर्षित करने के लिए काफी है। 2014 में आए OnePlus One के पास अलग तरह का बैक था, इसका ‘क्‍लासिक सैंडस्‍टोन बैक’। और आज OnePlus ने iPhone यूजर्स के लिए भी सैंडस्‍टोन बैक केस लांच किया है।

    OnePlus स्मार्टफोन का सैंडस्टोन फिनिश इसे आकर्षित करने के लिए काफी है। 2014 में आए OnePlus One के पास अलग तरह का बैक था, इसका ‘क्लासिक सैंडस्टोन बैक’। और आज OnePlus ने iPhone यूजर्स के लिए भी सैंडस्टोन बैक केस लांच किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus ने इसे सैंडस्टोन केस का नाम दिया है जो OnePlus One और OnePlus Two के बैक की तरह है। OnePlus चाहता है कि जो लोग उनके फोंस का उपयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें भी पता चले की आखिर इसके फोंस हाथ में लेने पर कितना अच्छा अनुभव देते हैं।

    अधिकांश मॉडर्न स्मार्टफोन में बैक कवर होता है लेकिन OnePlus 2 का बैक कवर जो सैंडस्टोन ब्लैक होता है, जो सैंडपेपर सा अनुभव कराता है और पकड़ने में आरामदेह होता है।

    इस केस की कीमत 1,199 रुपये होगी और इसे दिसंबर 2015 में लांच किया जाएगा। यह केस अमेजन इंडिया पर आधिकारिक तौर पर उपलब्ध होगा।

    यह केस iPhone 6 और iPhone 6S के लिए डिजायन किया गया है, जो कमोबेश एक तरह के हैं। पुराने iPhone 6 की तुलना में iPhone 6S थोड़ा मोटा और लंबा है।.