Nokia 6 स्मार्टफोन ने की भारत में एंट्री, ebay पर थर्ड पार्टी रीटेलर ने किया लिस्ट
ebay पर Nokia को 32,440 रुपये में लिस्ट किया गया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने कुछ समय पहले ही अपना स्मार्टफोन Nokia 6 लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट ebay पर 32,440 रुपये में लिस्ट किया गया था। इसे किसी थर्ड पार्टी ऑनलाइन रीटेलर ने लिस्ट किया था। ebay पर Nokia 6 की लिस्टिंग में कहा गया था कि हैंडसेट को भारत में 25 दिन बाद डिलीवर किया जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 1699 युआन यानि करीब 17000 रुपये में लॉन्च किया था और इसे दोगुनी कीमत में ऑनलाइन लिस्ट किया गया था। फिलहाल इसे ऑनलाइन लिस्टिंग से हटा लिया गया है। इस फोन को केवल चीन में ही बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन को भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है। आपको बता दें कि Nokia 6 को चीन से बाहर लॉन्च करने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Nokia 6 के फीचर्स: यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गाय है, जिसपर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी गई है। Nokia 6 को 6000 सीरीज एलूमिनियम से बनाया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।