Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MWC 2017 में लॉन्च होगा ये दमदार स्मार्टफोन, 8जीबी रैम होगी खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Feb 2017 04:00 PM (IST)

    Apollo 2 8जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है

    MWC 2017 में लॉन्च होगा ये दमदार स्मार्टफोन, 8जीबी रैम होगी खासियत

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vernee ने पिछले साल अपना पहला हैंडसेट Apollo लॉन्च किया था। जिसके बाद कंपनी MWC 2017 में इस फोन का अपग्रेडेड वेरिएंट Apollo 2 लॉन्च करने जा रही है। Apollo को 6जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया था। खबरों की मानें तो Apollo 2 8जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट में कंपनी ने फोन के फीचर्स को लेकर दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vernee Apollo 2 में ये हो सकते हैं फीचर्स: यह फोन हेलियो एक्स30 प्रोसेसर से लैस होगा। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला वेरिएंट 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस होगा। GsmArena की एक रिपोर्ट की मानें तो इन स्पेसिफिकेशन के अलावा, इस स्मार्टफोन में एक क्वाचएचडी डिस्प्ले होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है।

    इससे पहले पिछले साल Vernee Apollo को लॉन्च किया गया था। Vernee Apollo स्मार्टफोन में फोर्स टच के साथ 5.5 इंच की क्यूएचडी स्क्रीन दी गई है। फोन की 128जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन हेलियो एक्स20 (एमटी6797) प्रोसेसर और 6जीबी रैम से लैस है।

    यह भी पढ़े,

    Samsung Carnival सेल, 15900 रुपये के फोन पर मिल रहा 15000 रुपये तक का ऑफर

    शाओमी ने आयोजित की वैलेंटाइन डे सेल, इन प्रोडेक्ट्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    HTC लाया वैलेंटाइन डे ऑफर, इस स्मार्टफोन पर दे रहा पूरे 5000 रुपये का डिस्काउंट

    comedy show banner
    comedy show banner