Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 5 खरीदने का है प्लान तो ऑनलाइन मिल रहे हैं ये ऑफर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Nov 2017 01:30 PM (IST)

    अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए ऑफर की जानकारी लाए हैं

    Nokia 5 खरीदने का है प्लान तो ऑनलाइन मिल रहे हैं ये ऑफर्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 5 का 3 जीबी रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च किया है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। इस फोन की कीमत 13,499 रुपये है। वहीं, अमेजन इंडिया पर 16 नवंबर को Oneplus 5T का लाइव लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 5 लॉन्च ऑफर:

    इस फोन पर ग्राहकों को कई लॉन्च ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर ग्राहक एक्सिस बज बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही रिलायंस जियो यूजर्स को 5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्रत्येक रिचार्ज पर दिया जा रहा है। इसके लिए यूजर्स को 309 या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। इस ऑफर का लाभ 31 अगस्त 2018 तक (10 रिचार्ज) पर उठाया ज सकता है। इसके साथ ही इस फोन पर 12,500 रुपये का तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके लिए ग्राहक के पुराने फोन का चालू स्थिति में होना अनिवार्य है। वहीं, ग्राहकों को कई ईएमआई ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

    Oneplus 5T:

    आपको बता दें कि अमेजन इंडिया पर इस फोन का लॉन्चिंग पेज लाइव कर दिया गया है। 16 नवंबर को यहां इसका लाइव इवेंट दिखाया जाएगा। खबरों की मानें तो यह फोन अमेजन एक्सक्लूसिव होगा। इस फोन के साथ कई लॉन्च ऑफर दिए जा सकते हैं। इनमें एक्सचेंज ऑफर, कार्ड डिस्काउंट्स, नो कॉस्ट ईएमआई शामिल होने की उम्मीद है। फोन के लाइव इवेंट की जानकारी के लिए यूजर्स अमेजन पर जाकर Oneplus 5T के पेज पर दिए गए Notify Me पर क्लिक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    रैनसमवेयर वायरस के रडार पर है भारत, पढ़िए रिपोर्ट

    अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम फूड डिलीवरी बिजनेस में आजमा रहे हाथ

    फ्लिपकार्ट सैमसंग मोबाइल फेस्ट, मिल रहा 41000 रुपये तक का ऑफर