Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट सैमसंग मोबाइल फेस्ट, मिल रहा 41000 रुपये तक का ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Nov 2017 10:00 AM (IST)

    कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर

    फ्लिपकार्ट सैमसंग मोबाइल फेस्ट, मिल रहा 41000 रुपये तक का ऑफर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सैमसंग मोबाइल फेस्ट का आयोजन किया गया है। इस दौरान सैमसंग के कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फेस्ट की आखिरी तारीख 8 नवंबर है। इसके अलावा फोन निर्माता कंपनी Essential ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है। 200 डॉलर यानी करीब 12,900 रुपये की कटौती के बाद इस फोन को 499 डॉलर यानी करीब 25,800 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Mobiles Fest:

    1- इस दौरान सैमसंग Galaxy S8, Galaxy S8+, Galaxy S7 और On series के स्मार्टफोन्स को शानदार ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। सैमसंग Galaxy S8 के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 57,900 रुपये है। इस फोन पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही 149 रुपय में बायबैक गारंटी भी दी जा रही है। वहीं, इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है।

    2- सैमसंग Galaxy S7 पर 16,010 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट उपलब्ध है जिसके बाद इस फोन को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। कुछ मिलाकर इस फोन पर 41,000 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध है।

    3- सैमसंग Galaxy C9 Pro को 4,100 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

    4- सैमसंग Galaxy On Max और On Nxt पर भी ऑफर उपलब्ध है। Galaxy On Max को 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 14,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वहीं, Galaxy On Nxt स्मार्टफोन 13,990 रुपये में उपलब्ध है। इस पर 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

    Essential PH-1 ऑफर:

    Essential PH-1 की कीमत को 200 डॉलर यानी करीब 12,900 रुपये कम कर दिया गया है। इस फोन को अब 499 डॉलर यानी करीब 25,800 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही रिटेलर Best Buy की तरफ से इस स्मार्टफोन पर 50 डॉलर यानी करीब 3,233 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इस फोन को 449 डॉलर यानी करीब 29,000 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

    Essential PH-1 की खासियत:

    इस फोन में 5.7 इंच का क्वाड-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 3040 एमएएच की बैटरी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    खरीदने से पहले जरूर देखें इस साल के 10 बेस्‍ट स्‍मार्टफोन

    ड्यूल रियर कैमरा और 3340 एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Honor 7X

    आसानी से हो जाती है बगैर चिप वाले एटीएम कार्ड की क्लोनिंग, जानिए