Nokia 3310 की नए अवतार में होगी वापसी, Nokia 3 और 5 भी हो सकते हैं लॉन्च
नोकिया के पुराने और सबसे लोकप्रिय फोन नोकिया 3310 की नए अवतार में वापसी होगी। इवान ब्लास ने बताया कि इसकी कीमत 59 यूरो यानि करीब 4000 रुपये हो सकती है
नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में एचएमडी ग्लोबल एक इवेंट आयोजित करने की तैयारी कर रही है, जिसमें नोकिया के कई एंड्रायड स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस इवेंट में कौन-कौन से फोन लॉन्च किए जाएंगे, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच टिप्सटर इवान ब्लास ने दावा किया है कि कंपनी दो नए स्मार्टफोन नोकिया 3 और नोकिया 5 को लॉन्च करेगी। इसके अलावा नोकिया के पुराने और सबसे लोकप्रिय फोन नोकिया 3310 की नए अवतार में वापसी होगी। इवान ब्लास ने बताया कि इसकी कीमत 59 यूरो यानि करीब 4000 रुपये हो सकती है।
HMD Global will launch the Nokia 3, 5 and 6 at MWC, plus a 3310 homage https://t.co/lYHtSoagIt pic.twitter.com/GhZXuB0E5u
— Evan Blass (@evleaks) 13 February 2017
इवान ब्लास के मुताबिक, कंपनी चार फोन्स को लॉन्च करेगी। जिसमें नोकिया 3 और नोकिया 5 स्मार्टफोन शामिल होंगे। ये दोनों ही फोन्स एंड्रायड 7.0 नूगा पर काम करेंगे। आपको बता दें कि नोकिया 5 में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही 2जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसकी कीमत 199 यूरो यानि करीब 14,000 रुपये होगी। वहीं, नोकिया 3 की कीमत 149 यूरो यानि करीब 10,500 रुपये होगी। इस फोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा पता नहीं चल पाया है।
इवान ब्लास ने नोकिया 6 के बारे में कहा कि यह फोन चीन के अलावा बाकि की मार्किट्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा। चीन में नोकिया 6 काफी लोकप्रिय हुआ है। पहली फ्लैश सेल में नोकिया 6 स्मार्टफोन मिनट भर में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। फिलहाल कंपनी ने नोकिया 6 को चीन से बाहर लॉन्च करने के बारे में कुछ नहीं कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।