Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G5 स्मार्टफोन की कीमत हो सकती है Moto G4 से भी कम, MWC 2017 में हो सकता है लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Feb 2017 10:00 AM (IST)

    मोटो जी5 की कीमत मोटो जी4 से कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है

    Moto G5 स्मार्टफोन की कीमत हो सकती है Moto G4 से भी कम, MWC 2017 में हो सकता है लॉन्च

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो का नया मोटो जी5 हैंडसेट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानि MWC 2017 ट्रेड शो में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसी बीच ये दावा किया गया है कि मोटो जी5 की कीमत मोटो जी4 से कम होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। पहला वेरिएंट 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है, जिसकी कीमत 189 यूरो यानि करीब 13,500 रुपये होगी। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है, जिसकी कीमत 209 यूरो यानि करीब 15,000 रुपये होगी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मोटो जी5 की बिक्री मोटोरोला के इवेंट के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि हैंडसेट के यूरोपीय कीमत का खुलासा winfuture.de के रोलेंड क्वांट द्वारा ट्विटर पर किया गया है। यूरोपीय मार्किट के मुताबिक भारत में स्मार्टफोन की कीमत कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है। यूरोपीय मार्किट में मोटो जी4 को 249 यूरो यानि करीब 17,500 रुपये लॉन्च किया गया था। जिसकी भारत में 12,499 रुपये थी। ऐसे में भारत में मोटो जी5 की कीमत मोटो जी4 से कम होने की संभावना है। नीचे दिया गया ट्वीट रोलेंड क्वांट का है, जिसने इस फोन की कीमत के बारे में ट्वीट किया था।

    मोटो जी5 की स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुईं थीं। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 2जीबी और 3जीबी रैम दी गई है। साथ ही 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी, जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। वहीं, 2800 एमएएच की बैटरी रहने की संभावना है। मोटो जी5 के अलावा मोटो जी5 प्लस को भी लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

    यह भी पढ़े,

    यह देश करता है सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग, अमेरिका और जर्मनी को पछाड़ बना नंबर 1

    Sony के नया स्मार्टफोन Pikachu की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, 21MP कैमरा के साथ एंड्रायड नॉगट पर करेगा काम

    Nokia 6 स्मार्टफोन ने की भारत में एंट्री, ebay पर थर्ड पार्टी रीटेलर ने किया लिस्ट