यह देश करता है सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग, अमेरिका और जर्मनी को पछाड़ बना नंबर 1
कॉरपोरेशन ने उत्तरी अमेरिका, एशिया पैसिफिक और यूरोप सहित कुल 26 देशों में ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित सर्वे किया है, जिसमें चीन का नाम टॉप पर है
नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में किस देश के लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग का उपयोग करते हैं। ब्रसेल्स की पोस्टल सर्विस कंपनी, इंटरनेशनल पोस्ट कॉरपोरेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। कॉरपोरेशन ने उत्तरी अमेरिका, एशिया पैसिफिक और यूरोप सहित कुल 26 देशों में ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित सर्वे किया है, जिसमें चीन का नाम टॉप पर है।
ऑनलाइन तरीके से देश के बाहर से सामान मंगाने के मामले में भी चीन का नाम सबसे आगे है। यहां की कुल शॉपिंग का 26 फीसदी हिस्सा देश के बाहर से आता है। वहीं अमेरिका में यह आंकड़ा 16 फीसदी, जर्मनी में 15 और यूनाइटेड किंगडम में 15 फीसदी है। अगर बात करें कंपनियों की तो ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अमेजन डॉट कॉम, ई-बे और अलीबाबा ग्रुप का उपयोग सबसे ज्यादा होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।