Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोकिया 3310 के नए अवतार का Concept Video आया सामने, देखें First Look

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 02:00 PM (IST)

    यूट्यूब चैनल Concept Creator ने नोकिया 3310 के कॉन्सेप्ट वीडियो को जारी किया है

    नोकिया 3310 के नए अवतार का Concept Video आया सामने, देखें First Look

    नई दिल्ली। हाल ही में नोकिया 3310 को नए अवतार में लॉन्च किए जाने की खबरें समाने आई हैं। HMD ग्लोबल नोकिया के सक्सेसर फोन 3310 का नया डिजाइन लॉन्च कर सकता है। नए डिवाइस का लुक कैसा होगा, इसका एक कॉन्सेप्ट वीडियो सामने आया है। इसमें यह दिखाया गया है कि नोकिया 3310 सीरीज फोन पुराने नोकिया 3310 से किस तरह अलग होगा। आपको बता दें कि ये वीडियो यूट्यूब चैनल Concept Creator ने जारी किया है। वीडियो के मुताबिक, इसमें 1.5 इंच की स्क्रीन दी गई होगी। साथ ही इसमें यूएसबी पोर्ट और 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई होगी। इसकी बैटरी 1650 एमएएच की दी गई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, VentureBeat की भी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक HMD ग्लोबल MWC 2017 में 3 से 5 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से दो नोकिया के पुराने 3310 फीचर फोन को एंड्रायड के साथ मॉर्डन वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में दावा है कि नोकिया के 3310 सीरीज को दोबारा नए अवतार के साथ लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें ये कंपनी का सबसे सफल डिवाइस रहा है।

    वीडियो साभार: यूट्यूब

    टिप्सटर इवान ब्लास के मुताबिक, कंपनी चार फोन्स को लॉन्च करेगी। जिसमें नोकिया 3 और नोकिया 5 स्मार्टफोन शामिल होंगे। ये दोनों ही फोन्स एंड्रायड 7.0 नूगा पर काम करेंगे। आपको बता दें कि नोकिया 5 में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही 2जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसकी कीमत 199 यूरो यानि करीब 14,000 रुपये होगी। वहीं, नोकिया 3 की कीमत 149 यूरो यानि करीब 10,500 रुपये होगी। इस फोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा पता नहीं चल पाया है।

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस जियो 23 फीसदी यूजर्स के साथ बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी: रिपोर्ट

    4G के बाद भी इंटरनेट स्पीड है स्लो, अब TRAI करेगा आपकी मदद

    Lenovo इस स्मार्टफोन पर दे रहा है Big डिस्काउंट, 13 एमपी कैमरा से है लैस