Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रिलायंस जियो 23 फीसदी यूजर्स के साथ बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी: रिपोर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 01:04 PM (IST)

    मोबाइल संचार एप ट्रूकॉलर ट्रइनसाइट्स Q4 रिपोर्ट के मुताबिक, जियो में 2016 के बाद के महीनों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है

    रिलायंस जियो 23 फीसदी यूजर्स के साथ बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी: रिपोर्ट

    नई दिल्ली। अगर यूजर्स के आधार पर गौर किया जाए तो रिलयांस जियो दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। भारतीय बाजार में कंपनी के 23 फीसदी यूजर्स हैं। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है। मोबाइल संचार एप ट्रूकॉलर ट्रइनसाइट्स Q4 रिपोर्ट के मुताबिक, जियो में 2016 के बाद के महीनों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। नवंबर में 1.62 करोड़ ग्राहक जियो के साथ जुड़े। वहीं, तीन महीने के अंदर ग्राहकों की संख्या 5.18 करोड़ हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते 6 महीनों के आधार पर जियो ने साल 2016 में तेजी से बढ़ोतरी की है। जियो के यूजर्स में लाखों की वृद्धि पहले कुछ महीनों में हुई, और साल के अंत में इसके लाभ में तेजी से बढ़ोतरी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, रिलायंस जियो की फ्री सर्विसेज के चलते टेलिकॉम मार्किट को 20 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च की एक रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2018 में टेलिकॉम सेक्टर के आउटलुक को Negative की बजाय Stable to Negative कर दिया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के मार्किट में आने के बाद मार्किट शेयर में redistribution की स्थिति है। आपको बता दें कि जनवरी 2017 में रिलायंस जियो के पास करीब 7 करोड़ 20 लाख सबस्क्राइबर्स थे। माना जा रहा है कि ये आंकड़ा मार्च 2017 तक 10 करोड़ पहुंच सकता है।

    छोटी कंपनियां हो सकती हैं मार्किट से बाहर: रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइस वॉर बढ़ने के साथ टेलिकॉम मार्किट से छोटी कंपनियां को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। क्योंकि वो ज्यादा समय तक पैसा नहीं लगा पाएंगी। ऐसे में उन्हें मार्किट से बाहर निकलने पर विचार करना पड़ सकता है। एजेंसी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018 में प्रति व्यक्ति डाटा यूज में 35 से 40 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है।

    यह भी पढ़े,

    4G के बाद भी इंटरनेट स्पीड है स्लो, अब TRAI करेगा आपकी मदद

    Lenovo इस स्मार्टफोन पर दे रहा है Big डिस्काउंट, 13 एमपी कैमरा से है लैस

    Moto Days Sale: इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है Flat डिस्काउंट और 20000 रुपये तक का ऑफर