Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    4G के बाद भी इंटरनेट स्पीड है स्लो, अब TRAI करेगा आपकी मदद

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 12:34 PM (IST)

    यूजर्स की परेशानियों को देखते हुए देश की टेलिकॉम कंपनियों के टेलिकॉम टैरिफ को वेरिफाई करना शुरु कर दिया है

    4G के बाद भी इंटरनेट स्पीड है स्लो, अब TRAI करेगा आपकी मदद

    नई दिल्ली। चाहें कितना ही महंगा इंटरनेट प्लान क्यों न हो, लेकिन स्लो इंटरनेट स्पीड और सिग्नल्स की परेशानी हमेशा बनी ही रहती है। इस परेशानी से निपटने के लिए अब टेलिकॉम रेग्यूलेटरी ऑफ इंडिया यानि ट्राई यूजर्स की मदद करेगा। आपको बता दें कि यूजर्स की परेशानियों को देखते हुए देश की टेलिकॉम कंपनियों के टेलिकॉम टैरिफ को वेरिफाई करना शुरु कर दिया है। ट्राई ने अपने नए कंसल्टेशन पेपर में टेलिकॉम कंपनियों के टैरिफ ऑर्डर में पारदर्शिता, प्रमोशनल स्कीम्स और उनकी वैलिडिटी, कीमत और यूजर्स को होने वाली परेशानी पर गौर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राई ने कहा, “यूजर्स को पारदर्शिता मुहैया कराने के लिए हमने कई कदम उठाएं हैं, लेकिन फिर भी उन्हें उपभोक्ताओं की तरफ से टैरिफ ऑफर्स से लेकर तमाम मामलों पर काफी शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है। डाटा से जुड़े नए प्लान काफी पॉपुलर हो रहे हैं, लेकिन टेलिकॉम ऑपरेटर्स के ज्यादा चार्ज करने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं। डाटा से जुड़े कई प्लान में रात में ज्यादा चार्ज किया जाता है, जिसकी जानकारी सही तरह से नहीं दी जाती। ऐसे ही नेट स्पीड से जुड़ी जानकारी भी यूजर्स को साफ नहीं बताई जाती है, जिसके चलते यूजर्स से ज्यादा पैसे लिए जाते हैं”।

    भारत में फिलहाल 2G, 3G और 4G टेक्नोलॉजीज शामिल हैं, और यही वजह है कि यूजर्स निराश होते हैं, और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को भी सही से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में टैरिफ प्लान को पूरी तरह से बताना कंपनियों की जिम्मेदारी है, जिससे खराब नेटवर्क होने के बावजूद यूजर्स को ज्यादा पैसे न चुकाने पड़े। आपको बता दें कि इन मसलों से निपटने के लिए ट्राई ने 17 मार्च तक सुझाव मांगे हैं।

    यह भी पढ़े,

    Lenovo इस स्मार्टफोन पर दे रहा है Big डिस्काउंट, 13 एमपी कैमरा से है लैस

    Moto Days Sale: इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है Flat डिस्काउंट और 20000 रुपये तक का ऑफर

    वोडाफोन और आइडिया के बीच महीनेभर में समझौता संभव, बनेगी भारत की सबसे बड़ी कंपनी