Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 3, 5, 6 और 3310 स्मार्टफोन्स भारत में आज हो सकते हैं लॉन्च, HMD ग्लोबल ने भेजे मीडिया इनवाइट

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 10:35 AM (IST)

    कंपनी भारत में नोकिया 3,5,6 और नोकिया 3310 8 मई को लॉन्च कर सकती है। इसके लिए HMD ग्लोबल ने आधिकारिक तौर पर मीडिया इनवाइट भेजना भी शुरु कर दिए हैं

    नोकिया 3, 5, 6 और 3310 स्मार्टफोन्स भारत में आज हो सकते हैं लॉन्च, HMD ग्लोबल ने भेजे मीडिया इनवाइट

    नई दिल्ली(जेएनएन)। दुनिया की जानी-मानी कंपनी नोकिया अपने चर्चित एंड्रायड फोन्स को लेकर स्मार्टफोन बाजार में उतर चुकी है। नोकिया के स्मार्टफोन्स यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इन फोंस का भारत जैसे देश में बड़ी बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही अपना पहला एंड्रायड फोन नोकिया 6 लॉन्च किया है। आपको बता दें, नोकिया के सभी एंड्रायड फोन्स HMD ग्लोबल कंपनी द्वारा बनाए जा रहे हैं। नोकिया 6 लॉन्च करने के बाद कंपनी ने नोकिया 3 और नोकिया 5 को लॉन्च करने की बात कही थी। उम्मीद की जा रही है कि नोकिया 8 मई को अपने नोकिया 3,5,6 और नोकिया 3310 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी अपने स्मार्टफोन्स को दिल्ली में 8 मई को किये जाने वाले एक इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए HMD ग्लोबल ने आधिकारिक तौर पर मीडिया इनवाइट भेजना भी शुरु कर दिए हैं। इस मीडिया इनवाइट की टैग लाइन है, “HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, Juho Sarkikas से बातचीत”, अभी इसके अलावा कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि नोकिया इस इवेंट में फोंस को लॉन्च करेगा या नहीं। बता दें इस इवेंट में नोकिया अपने नोकिया 3, 5, 6 और नोकिया 3310 (2017) से पर्दा उठा सकता है।

    फिलहाल अभी तक इन स्मार्टफोन्स के कीमतों को लेकर कोई पुष्टि नही हुई है। इन स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर भी कोई जानकारी नही मिल पाई है। आपको बता दें कि MWC 2017 में इन सभी फोंस की घोषणा की गई थी। HMD ग्लोबल ने कहा था कि दुनियाभर में इन फोंस को एक साथ पेश किया जाएगा।

    नोकिया 6 के फीचर्स:

    यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी गई है। Nokia 6 को 6000 सीरीज एलूमिनियम से बनाया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    टेलिकॉम कंपनियों के लुभावने ऑफर्स की जांच करेगा ट्राई

    आईफोन से लेकर सैमसंग तक ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स हैं स्टाइलिश, बैटरी और कैमरा है दमदार

    ये ब्रैंडेड पावर बैंक्स हैं 13000 एमएएच बैटरी से लैस, कीमत 900 रुपये से शुरु

    comedy show banner
    comedy show banner