Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ब्रैंडेड पावर बैंक्स हैं 13000 एमएएच बैटरी से लैस, कीमत 900 रुपये से शुरु

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 07 May 2017 01:00 PM (IST)

    आज आपको ऐसे पावर बैंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में आपके स्मार्टफोन की ‘लाइफलाइन’ बन सकते हैं

    ये ब्रैंडेड पावर बैंक्स हैं 13000 एमएएच बैटरी से लैस, कीमत 900 रुपये से शुरु

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इन दिनों स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर यूजर्स काफी परेशान रहते हैं। स्मार्टफोन को चार्ज करने के कुछ देर बाद ही बैटरी खत्म होने लगती है। ऐसे में कहीं ट्रैवल करते वक्त स्मार्टफोन को चार्ज रखने के लिए पावर बैंक की काफी जरुरत होती है। जिसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आज आपको ऐसे पावर बैंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में आपके स्मार्टफोन की ‘लाइफलाइन’ बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Xiaomi Mi power bank (10,400 mAh):

    शाओमी ने अपने स्मार्टफोन को पेश करने के बाद कई रेंज के पावर बैंक्स बाजार में उतारे हैं। इसमें 4 सेल बैटरी दी गई है, जिसमें 9 लेयर्स की सर्किट चिप प्रोटेक्शन दी गई है। इससे वोल्टेज को मॉनिटर किया जाता है और अगर वोल्टेज लिमिट ज्यादा हो जाती है, तो यह अपने आप बंद हो जाता है। इसकी कीमत 999 रुपये है।

    2. Intex 11000mAh Power Bank:

    इंटेक्स के इस पावर बैंक में तीन USB स्लॉट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पावर इंडिकेटर के लिए LED लाइट दी गई है। पावर बैंक की कीमत 929 रुपये है।

    3. Asus Zenpower 10,050 mAh:

    आसुस जेनपावर पावर बैंक सिंगल यूएसबी पोर्ट के साथ 5V का इनपुट लेता है और 5.1V का आउटपुट देता है। इसकी कीमत 1,679 रुपये है।

    4. OnePlus 10,000mAh Power Bank:

    वनप्लस का यह पावर बैंक हल्का और सबसे बेहतर डिजाइन वाला पावर बैंक है। 10,000 mAh की लीथियम पॉलिमर बैटरी वाला ये पावर बैंक 5.5 घंटे में फुल चार्ज होता है। यह पावर बैंक 1,799 रुपये कीमत में उपलब्ध है।

    5. Huawei Honor 13,000 mAh:

    एल्यूमिनियम बॉडी वाले इस पावर बैंक को काफी अच्छा डिजाइन दिया गया है। इसमें दो USB पोर्ट दिए गए हैं। इसकी कीमत 1,699 रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    Nokia 6 का सिल्वर कलर वेरिएंट ऑनलाइन हुआ लीक, 4 GB रैम और 32 GB स्टोरेज से हो सकता है लैस

    अमेजन मोटोरोला जी5 खरीदने पर दे रहा कैशबैक ऑफर, 13 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम से है लैस

    Jio फ्री इंटरनेट के बाद DTH सेवा की तैयारी में, मई में हो सकती है पेश


     

    comedy show banner
    comedy show banner