टेलिकॉम कंपनियों के लुभावने ऑफर्स की जांच करेगा ट्राई
इस संदर्भ में ट्राई के अध्यक्ष आर एस शर्मा ने बताया कि टेलिकॉम कंपनियों के ऑफर्स पारदर्शी होने चाहिए। साथ ही इसकी सूचना ट्राई को भी दी जानी चाहिए
नई दिल्ली (जेएनएन)। दूरसंचार नियामक ट्राई टेलिकॉम कंपनियों द्वारा दिए जा रहे लुभावने ऑफर्स की शिकायतों की जांच करेगा। आपको बता दें कि यूजर्स को पोर्ट करने से रोकने के लिए टेलिकॉम कंपनियां लगातार लुभावने ऑफर्स दे रही हैं, जिससे यूजर्स उनका नेवटर्क छोड़ किसी दूसरे नेटवर्क पर न जा सकें। इस संदर्भ में ट्राई के अध्यक्ष आर एस शर्मा ने बताया कि टेलिकॉम कंपनियों के ऑफर्स पारदर्शी होने चाहिए। साथ ही इसकी सूचना ट्राई को भी दी जानी चाहिए।
पारदर्शी और गैरभेदभावकारी हों ऑफर्स:
शर्मा ने कहा, “यदि ये शिकायतें आई हैं तो निश्चित ही हम उन पर गौर करेंगे। चूंकि दरें पारदर्शी और गैरभेदभावकारी होने के मापदंड पर खरी उतरनी चाहिए, इन सिद्धांतों का पालन करने की आवश्यकता है। वहीं, रिलायंस जियो के हाल के इस आरोप पर ट्राई की राय के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे कि संचालक उसके नेटवर्क पर जाने को इच्छुक ग्राहकों को बनाए रखने के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से विशेष ऑफर दे रहे हैं”।
वहीं, इससे पहले रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल पर टैरिफ नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। उसका कहना है कि क्षेत्र की पुरानी कंपनी भ्रामक पेशकश कर रही है। एयरटेल का रवैया मनमाना है। एक ही प्लान के लिए सब्सक्राइब कर रहे अपने ग्राहकों के साथ वह भेदभाव कर रही है। एयरटेल ने जियो के तमाम आरोपों को खारिज किया है। सुनील भारती मित्तल की अगुआई वाली कंपनी ने कहा है कि वह सभी नियमों का पालन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।