मोटरोला का सस्ता स्मार्टफोन 13 मई को
मोटोरोला भारत और यूके में अपना सस्ता स्मार्टफोन लांच करने वाली है। इसके लिए 13 मई की तारीख सुनिश्चित की गई है।

नई दिल्ली। मोटोरोला भारत और यूके में अपना सस्ता स्मार्टफोन लांच करने वाली है। इसके लिए 13 मई की तारीख सुनिश्चित की गई है।
मोटोरोला ने इस बारे में लंदन के साथ-साथ भारत में इवेंट के लिए अभी से निमंत्रण भेजे गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि मोटोरोला यह फोन जिन जगहों पर सबसे पहले उतारने वाली है, उनमें भारत भी शामिल होगा।
निमंत्रण में यह उल्लेख किया गया है , 'मेड टु लास्ट, प्राइज्ड फॉर ऑल।'Þ इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत मोटो जी के दाम से कम होगी। फिलहाल मोटो जी 12,499 रुपये ([8 जीबी)] और 13,999 रुपये ([16 जीबी)] में बेचा जा रहा है।
मोटोरोला के नए फोन का नाम 'मोटो ई'Þ हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक मोटो ई में 720 पी रिज्योलूशन वाला 4.3 इंच का डिसप्ले होगा। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम होगी। 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ इसमें मेमोरी कार्ड लगाने की सुविधा भी हो सकती है। 5 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा होगा और बैटरी 1900 एमएएच की होगी। यह एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन किटकैट पर चलेगा। सूत्रों के मुताबिक यह केवल 6.2 मिलीमीटर मोटा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।